जिसका सबको था इंतज़ार, वो घड़ी-घड़ी आ गई आ गई….
काफ़ी लंबा इंतज़ार कराने के बाद आखिरकार दीप-वीर ने अपनी शादी की तस्वीर अपलोड कर ही दी. तस्वीर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है.
फ़ोटो में आप दुल्हा-दूल्हन के चेहरे पर शादी की ख़ुशी देख सकते हैं. लाल रंग के लंहगे में दीपिका काफ़ी ख़ूबसूरत लग रही हैं. वहीं रणवीर हाथों में हार लेकर, उसे दीपिका को पहनाने की तैयारी में हैं. शादी की इस फ़ोटो में दीपिका ने दिल का Emoji भी बनाया, जो कि ख़ुद में बहुत कुछ कह रहा है.
सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर होते ही, हर कोई अपने अंदाज़ में कपल को बधाई दे रहा है. पहली तस्वीर में रणवीर दीपिका से कुछ बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पहली तस्वीर सिंधी रीति-रिवाज़ से हुई शादी की है, तो दूसरी कोंकणी रीति-रिवाज़ से.
इन दोनों ने इटली से अपने फ़ैंस के लिये Thank You नोट भी लिखा है.
दोनों को शादी की बधाई.