एक दिन!

बस 1 दिन बाद दीपिका और रणवीर शादी के बंधन में बंध अपने प्यार को एक नया मुकाम देंगे. हाल ही में बॉलीवुड के इस ख़ूबसूरत कपल ने डंके की चोट पर प्यार का इज़हार करते हुए, शादी की तारीख़ का ऐलान किया. दीप-वीर ने अपने जीवन की नई शुरुआत के लिये इटली के लेक कोमो को चुना है, जिसे दुनिया की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक माना जाता है.

लेक कोमो दीपिका और रणवीर की शादी की गवाह बनने जा रही है, इसीलिये अब फ़ैंस का भी हक बनता है, न इस जगह के बारे में ये रोचक बातें जानने का.

1. दीप-वीर लेक कोमो के शाही Balbianello विला में सात फेरे लेंगे.

2. यहां पर Casino Royale जैसी कई फ़िल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. 

3. ये हॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स जैसे George Clooney की पसंदीदा जगहों में एक है.

4. विला का बगीचा बिलकुल सपने सा लग रहा है, जो कि हमारी कल्पना से काफ़ी हट कर है.

5. 2011 में विला को पुनर्निर्मित किया गया.

6. 1941 में Balbianello विला में पहला ऐतिहासिक निशान देखा गया था.

7. अदभुत पुननिर्माण के लिये विला को British Society of Garden Designers का पहला पुरस्कार भी मिला चुका है.

8. विला के अंदर का इंटीरियर शाही अनुभव देता है.

9. एक-एक चीज़ को काफ़ी शानदार तरीके से बनाया गया है.

10. इसे बनाने वाला कारीगर वाकई क़ाबिले-ए-तारीफ़ है.

11. इसका स्वीमिंग पूल बिलकुल किसी अद्भुत सिनरी सा दिखता है.

12. इसके आस-पास घूमने का अपना अलग ही मज़ा है.

13. शादी के लिये रणवीर सिंह अपने परिवार के साथ यहां Sea-Plane से पहुंचेंगे.

14. इस आलीशान विला में कुल 75 कमरें हैं, प्रत्येक रूम की कीमत 400 Euros यानि 33 हज़ार रुपये है.

View this post on Instagram

#villadelbalbianello #fondoambienteitaliano

A post shared by Renzo Da Rold (@renzodarold) on

15. हर दिन के हिसाब से दीप-वीर 24,75,000 रुपये अदा करेंगे. मतलब पूरे हफ़्ते का 1,73,25,000 रुपये. समझे न ये शादी कितनी शाही है.

View this post on Instagram

October Sunsets #icbellagio #italyexperts #palazzodelvicere

A post shared by Andrea Grisdale (@andreagrisdaleitaly) on

16. दीपिका और रणवीर की ये शादी सच में Fairy tale Wedding है.

आपकी नज़र में शादी के लिये कोई इटली का लड़का हो, तो बताना. मुझे भी करनी है, ऐसी Fairytale Wedding. 

Source : SW