Desi Celebrity Insults Goes Viral Twitter Thread: बेइज़्ज़ती का करारा जवाब देना चाहिए. जब भी सेलेब्स ने एक दूसरे को करार ज़वाब दिया. ये बात सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. हाल ही में ट्विटर की जनता ने सेलेब्स के ऐसे जवाब का एक से बढ़कर एक क्लिप्स शेयर किए हैं. जिसमें एंटरटेनमेंट और अन्य जगत के लोगों ने एक दूसरे का खूब मज़ाक बनाया है. अगर आपका मूड ख़राब है, तो ये आर्टिकल सिर्फ़ आपके लिए है-
ये भी पढ़ें: इस व्यक्ति ने डाइट चार्ट बनवाने के बाद ChatGPT से मंगवाई सब्ज़ियां, ट्विटर यूज़र्स हुए हैरान
आइए दिखाते हैं देसी सेलिब्रिटीज़ के मज़ेदार क्लिप्स (Desi Celebrity Insults Goes Viral Twitter Thread)-
फ़राह ने कहा, “अपनी बेटी को संभाल पहले”. यार ये बात चंकी के दिल पर लगी तो ज़रूर होगी! हाहाहा
उफ़!!! शाहरुख़ और उनके जवाब कमाल के होते हैं.
ऐसा ही तो होता है देसी घरों में
और करो वरुण धवन शाहरुख़ से मज़ाक
ऐश्वर्या राय बच्चन का Humour
क्या ये रणबीर कपूर की तौहीन थी?
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में रेंट पर ‘अपार्टमेंट’ लेने की स्थिति पर इस ट्विटर यूज़र ने ली चुटकी, देखकर आप भी रिलेट करोगे
फ़िल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का ये सीन ज़बरदस्त था (Viral Twitter Thread)
“Pooja What is this behaviour?”
यार हंसते-हंसते पेट में दर्द हो गया!