अगर आप Global Music के Fan हैं तो आपने Puerto Rican गायक Luis Fonsi का फ़ेमस चार्टबस्टर Despacito ज़रूर सुना होगा. शायद आपके मोबाइल में भी होगा. लेकन अगर आपने वो सुना है, तो आपको ये भी पता होगा कि हर भाषा में, हर तरह के सिंगर्स ने इसे गाने की कोशिश की है. कुछ शायद आपको ठीक भी लगे हों, लेकिन कुछ सुन कर आपने अपना माथा ज़रूर पीटा होगा.
पकिस्तान के नासिर ख़ान जान ने इस गाने में से सारी जान तो निकाल ही ली थी.
अब बाबा सहगल ने भी Try किया है. लेकिन क्यों?
हर बार जब बाबा इस तरह का कुछ हमारे सामने ले कर आते हैं, तो हम यही कह कर अपने आपको सांत्वना देते हैं, की शायद फिर हमें कभी रुक्मणी-रुक्मणी जैसा गाना भी उनके मुंह से सुनने को मिलेगा.
लेकिन तब तक, आप ये सुनिए!
कैसा लगा?
अगर मुंह का स्वाद खराब हो गया हो, तो ये है इसका ओरिजिनल.