Dev Raturi A Uttarakhand Man Who Is Now Chinese Superstar: फ़िल्मी स्टार देव रतूड़ी की कहानी ने सिर्फ़ देश ही नहीं बल्कि विदेश के लोगों को खूब इंस्पायर किया है. फ़िल्मों में अपनी क़िस्मत आज़माने उत्तराखंड के एक छोटे से गांव से चीन फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना देव के लिए आसान नहीं था. कभी होटल में काम, तो कभी खुद का होटल खोलना. वहीं आज उनकी कहानी चीन की पुस्तकों में भी है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं आपको इस भारतीय मूवी स्टार के बारे में. (Dev Raturi Inspiring Story)

ये भी पढ़ें: ‘जवान’ का ‘ज़िंदा बंदा’ गाना होगा अब तक का सबसे महंगा Song, करोड़ों के इस गाने में हैं 1000 डांसर्स

आइए बताते हैं कौन हैं देव रतूड़ी, जिनकी कहानी चीन की किताबों में है (Who is A Chinese Indian Actor Dev Raturi )

Early Life Of Dev Raturi: देव रतूड़ी का जन्म 1976 में केमरिया-सौर (उत्तराखंड के छोटे से गांव) में हुआ था. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक है. उन्होंने अपना सारा बचपन ब्रूस ली की फ़िल्में देखकर गुज़ारी थी. वहीं उनकी वेबसाइट की मुताबिक, उनके पिता एक किसान थे. देव बचपन से एक्टिंग करना चाहते थे. यहां तक कि वो अपना गांव छोड़कर मुंबई भी गए. लेकिन 1998 में उन्होंने जहां ऑडिशन दिया था, उसमें रिजेक्ट हो गए.

Chinese Indian Actor Dev Raturi: 2005 में देव चीन चले गए थे, वहां उन्होंने एक भारतीय रेस्टोरेंट में काफ़ी लंबे समय तक काम किया. भले ही देव ने वहां वेटर के तौर पर काम किया, लेकिन उनके सपने इससे कई ज़्यादा बड़े थे. उन्होंने  Shenzhen नामक रेस्टोरेंट में काम करके 10 हज़ार रुपये कमाए. देव ने कुछ समय बाद चीनी भाषा सीखी और दो साल के अंदर बीजिंग में एक रेस्टोरेंट के मैनेजर बन गए. जिसके बाद उन्होंने चीन के कई हिस्सों में अपने रेस्टोरेंट के आउटलेट खोले.

Dev Raturi Movies

वो कहते हैं न, अगर किसी चीज़ को शिद्दत से चाहो, तो पूरी क़ायनात आपको उससे मिलाने की कोशिश में लग जाती है. ऐसा ही देव के साथ हुआ. मतलब उनके एक्टर बनने का सपना सच हो गया. 2016 में उन्हें एक Chinese फ़िल्म में काम करने का मौका मिला. देव ने बताया कि उन्हें ये मौका कैसे मिला-

“एक चीनी फ़िल्म निर्माता मेरे रेस्टोरेंट में आए. वो कम बजट में ऑनलाइन फ़िल्म के लिए शूटिंग का स्थान और अभिनेता की तलाश कर रहे थे. मैंने तुरंत एक्टिंग करने की गुज़ारिश की,” उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था “मैं अपने सपने के बारे में कभी नहीं भूला.

जिसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया. इस तरह से उन्होंने चीन फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बना लिया था. सिर्फ़ इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, देव इतने पॉपुलर हो गए कि उनकी इस प्रेरणादायक कहानी को Xi’an शहर में कक्षा 7 की इंग्लिश बुक का हिस्सा बनाया गया था.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? वो अभिनेता जिसे गर्लफ्रेंड ने शक़्ल देख छोड़ा, हीरोइन ने चेहरा देख साथ काम नहीं किया