हिंदी सिनेमा ने हमें हर दौर में एक बढ़कर एक सुपरस्टार कलाकार दिए हैं. इनमें राज कपूर, दिलीप कुमार, देव आनंद, धर्मेंद्र, जितेंद्र, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, शाहरुख़ खान, सलमान ख़ान और आमिर ख़ान समेत कई सुपरस्टार शामिल हैं. सिनेमा के शाकीनों की नज़र में ये हमेशा से ही इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन और सफ़ल कलाकार रहे हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही सुपरस्टार की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने पंजाब के एक छोटे से गांव से आकर बॉलीवुड पर दशकों तक राज किया.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन? तस्वीर में क्यूट सा दिखने वाला बच्चा बन गया है सुपरस्टार, Fans मूवी का करते हैं इंतज़ार

tfipost

बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को अपने करियर के शुरूआती दौर में काफ़ी स्ट्रगल करना पड़ा था, लेकिन आज 300 से अधिक बॉलीवुड फ़िल्मों में काम करने वाला ये कलाकार इंडस्ट्री का सुपरस्टार है. देशभर में कई बंगले, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमाहॉल, फ़िल्म स्टूडियो समेत करोड़ों की संपत्ति का मालिक ये सुपरस्टार अपनी एक मशहूर ‘रेस्टोरेंट चेन’ भी चलाता है. आज उनकी कुल संपत्ति 450 करोड़ रुपये से अधिक है.

facebook

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दशकों पुरानी इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दो यंग लड़के नज़र आ रहे हैं. इस दौरान एक पगड़ी पहने बैठा हुआ है, जबकि दूसरा उनके पीछे खड़ा है. साधारण सी शर्ट पहने ये लड़का कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) हैं.

ndtv

भूख भूख मिटाने के लिए खाना पड़ा ‘ईसबगोल’

धर्मेंद्र को करियर के शुरूआती दौर में काफ़ी स्ट्रगल करना पड़ा. तब वो मुंबई में अपने एक दोस्त के यहां रहा करते थे. एक बार जब वो ढेरों ऑडिशन देने के बाद थक-हारकर घर पहुंचे तो घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं था. ऐसे में उन्होंने घर में पड़े एक ‘ईसबगोल’ के पैकेट से ही अपनी भूख मिटा ली. ईसबगोल का आधा पैकेट खाने पर जब पेट में मरोड़ उठने लगी तो डॉक्टर के पास जाना पड़ा. डॉटर को जब पता चला तो वो हंसने लगे और कहा, ‘तुम्हे दवाई की नहीं, खाने की ज़रूरत है’.

Facebook

धर्मेंद्र ने कब किया था बॉलीवुड में डेब्यू

धर्मेंद्र ने सन 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर चली नहीं. इसके बाद उन्होंने कुछ फ़िल्मों सेकेंड लीड रोल निभाए. आख़िरकार साल 1965 में धर्मेंद्र को उस दौर की सुपरस्टार मीना कुमारी के अपोजिट साइन किया गया. फ़िल्म का नाम ‘पूर्णिमा’ था. फ़िल्म के सेट पर ही धर्मेंद्र और मीना कुमारी की पहली मुलाक़ात हुई थी. तब धर्मेंद्र इंडस्ट्री में नए-नए थे और मीना कुमारी के डाई हार्ट फ़ैन भी थे.

dailyo

धर्मेंद्र और मीना कुमारी की लव स्टोरी

जब मीना कुमारी और धर्मेंद्र की मुलाक़ात हुई उस समय मीना कुमारी जीवन के कई उतार-चढ़ाव से गुज़र रही थीं. ऐसे में धर्मेंद्र ने उन्हें एक दोस्त के रूप में सहारा दिया. कहा जाता है कि धर्मेंद्र और मीना कुमारी की ये दोस्ती कुछ ही समय में प्यार में बदल गई थी, लेकिन खुलकर दोनों ने कभी अपने इश्क़ को कबूल नहीं किया. क्योंकि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे थे.

abplive

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मीना कुमारी जब अपनी ज़िंदगी के अंतिम दौर में थी और उन्हें शराब की लत लग गई थी. धर्मेंद्र ने तब भी उन्हें डिप्रेशन से बचाने की कोशिश की थी. दर्शकों को धर्मेंद्र और मीना कुमारी की जोड़ी को काफ़ी पसंद थी. ये जोड़ी ‘पूर्णिमा’, ‘फूल और पत्थर’, ‘काजल’, ‘बहारों की मंज़िल’, ‘मझली दीदी’, ‘मैं भी लड़की हूं’ और ‘चंदन का पालना’ जैसी कई फ़िल्मों में नज़र आई थी.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन! Uttar Pradesh की सत्ता का बड़ा दावेदार है ये राजनेता, बड़े-बड़े धुरंधर भी खाते हैं ख़ौफ़