बिग बॉस के इस सीज़न में अभी तक जितने धमाके हुए, वो कम ही थे लेकिन अब जो धमाका होने वाला है, वो काफ़ी ज़बरदस्त है. बिग बॉस के इस सीज़न में एंट्री होने वाली है ढिंचैक पूजा की.

इस ख़बर को सुनने के बाद दिमाग़ में सबसे पहला ख़्याल आता है कि क्या पूजा ने अपनी एंट्री के लिए कोई गाना रेडी किया होगा?
वैसे अपनी एंट्री की न्यूज़ पर हां का ठप्पा लगाते हुए ढिंचैक पूजा ने ये भी कह दिया है कि वो सलमान खान को बताएगी कि वो एक Confident लड़की हैं.

(पूजा जैसे गाने आपने गाये हैं, उन्हें गाने के लिए कॉन्फिडेंस नहीं, महाकॉन्फिडेंस चाहिए)
पूजा के Fans पहले से ही चाह रहे थे कि वो शो का हिस्सा बनें, पर देर आये, दुरुस्त आये.
पूजा के आने के बाद अगर किसी के Swag को टक्कर मिलेगी, तो वो सलमान ही होंगे.
