‘ढिंचैक पूजा’ नाम तो सुना ही होगा. बेसुरे गाने गाकर सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन चुकीं ढिंचैक पूजा के गाने, हाल ही में उनके ऑफ़िशियल यूट्यूब चैनल से डिलीट कर दिए गए थे.
मामले पर ढिंचैक पूजा ने काफ़ी दुख भी जताते हुए, अपने फ़ैंस से जल्द ही नए गाने के साथ वापस आने का वादा भी किया था. वहीं उनके इस पोस्ट पर हज़ारों रिएक्शन आए और लोगों ने उनसे वीडियो पोस्ट न करने तक की अपील कर डाली. इतना ही नहीं, कई लोग तो पूजा से ‘जियो और जीने दो’ तक की विनती करने में जुट गए.

दुनिया की परवाह न करने वाली ढिंचैक पूजा का एक और नाया गाना आया है, ये गाना उनके तमाम ख़राब गानों में थोड़ा सा अच्छा है, यानि अच्छा-गंदा है. इस गाने के बोल कुछ इस कदर हैं, ‘बाबू दे-दे थोड़ा कैश’.
ये रहा गाना. सुन कर देखिए और उसके बाद ये ज़हर औरों को भी पिलाएं.