Cringe Pop की देवी और नयी इंटरनेट सेंसेशन ढिंचैक पूजा बिग बॉस के घर में एंट्री ले चुकी हैं. इसी के साथ उसका एक नया गाना Youtube पर आया है. इस बार पूजा ने क़व्वाली का खून किया है.

इस महान गाने का नाम है, ‘आफ़रीन फ़ातिमा बेवफ़ा है’. पूजा के सभी गानों की तरह ये भी आपके दिमाग पर कुछ ऐसा ज़ख्म करेगा कि आप इसे सुनते जायेंगे और अपने बाल नोचते जायेंगे.
इस गाने में पूजा सबको बता रही हैं कि असल में बेवफ़ा सोनम नहीं, कोई और है. और हां, इसमें पूजा के सभी गानों में नज़र आने वाले उसके Clueless चेले भी आपको दिखेंगे.
अब बस यही कहना है, ‘भगवान क़व्वाली की आत्मा को शांति दे!’
आपके लिए टॉप स्टोरीज़