सोशल मीडिया के ज़माने में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यू-ट्यूब रातों-रात एक आम इंसान को भी ख़ास बना देते है.

इसका ताज़ा उदहारण ढिंचैक पूजा है. सोशल मीडिया पर बिना सुर, लय और ताल वाले गाने डालकर, ढिंचैक पूजा बन गई लोगों के बीच चर्चा का विषय. ढिंचैक पूजा का हाल ही में आया गाना ‘सेल्फ़ी मैंने ले ली आज’ लोगों की जुबां और दिमाग़ दोनों पर चढ़ चुका है. इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर ढिंचैक पूजा का ख़ूब मज़ाक भी बनाया गया. यहां तक कि कुछ लोग तो ढिंचैक पूजा को भद्दी-भद्दी गालियां देने से भी नहीं चूके.

ढिंचैक पूजा के गाने चाहें कितने ही बेसूरे क्यों न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा की गईं भद्दी टिप्पणियां बेहद शर्मनाक हैं.

कुछ भी कहो, ढिंचैक पूजा में ग़ज़ब का सेल्फ़-कॉन्फ़िडेंस है. आम लोग तो छोटी सी बात पर ही मज़ाक बनाए जाने पर शर्म से नज़रें चुराने लगते हैं. लेकिन ढिंचैक पूजा को देखिए इतना मज़ाक बनने के बाद भी, सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब पोस्ट डालकर आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दे रही है.

1. मैडम को ख़ुश रहने के लिए किसी वजह की ज़रूरत नहीं है

2. ढिंचैक पूजा बहुत जल्द कुछ बड़ा करने वाली हैं

3. वो जैसी हैं, हमेशा वैसी ही रहेंगी

 

4. बिल्कुल सही कहा पूजा आपने

5. आपकी हर बात लाजवाब है

6. कहना पड़ेगा बंदी में कमाल का कॉन्फ़िडेंस है

7. वैसा पूजा हम तो ऐसा बिल्कुल नहीं सोचते

8. Shopping की सलाह भी देती हैं आप! आज पता चला

9. आपकी बातें सर-आंख़ों पर

10. पूजा को अपने आलाचकों को जवाब देना अच्छे से आता है

 11. लेकिन पूजा हाथी को बख़्श देना चाहिए था

1. अापके फै़ंस भी आपकी तरह कमाल हैं

 2. देखा आपने पूजा के फ़ैंस उनसे कितना प्यार करते हैं

 3. पूजा का बिग फ़ैन

 4. इतना प्यार देने के लिए पूजा का थैंक्स तो बनता है

Source : mtvindia

Feature Image Source : zeenews