Dhokebaaz Bollywood Characters: बिना विलेन के फ़िल्में थोड़ी बोरिंग हो सकती हैं. ये विलेन कोई अपना ही निकले तो सोने पर सुहागा. ऐसी फ़िल्में दर्शक ख़ूब पसंद करते हैं, जिनमें अपने ही लोग हीरो या हिरोइन को धोखा देते हैं. इनको देख लोगों को शॉक तो लगता है ही है, बॉक्स ऑफ़िस पर भी ऐसी फ़िल्में अक्सर चल जाती हैं. 

चलिए आज जानते हैं बॉलीवुड मूवीज के कुछ ऐसी धोखेबाज़ किरदारों के बारे में जिन्हें दर्शकों ने भी ख़ूब कोसा होगा.

Dhokebaaz Bollywood Characters

ये भी पढ़ें: सलमान ख़ान से लेकर अक्षय कुमार तक, जानिए इन 8 बॉलीवुड स्टार्स की पहली और लेटेस्ट मूवी की Fees

1. सोफिया (Sophia)

Race Katrina Kaif
Pinterest

‘रेस’ (Race) में सोफिया का किरदार कैटरीना कैफ़ ने निभाया था. वो अपने प्रेमी (अक्षय खन्ना) के साथ मिलकर अपने ही मालिक (सैफ़ अली ख़ान) से प्यार का नाटक करती है और बाद में उसे मारने का प्लान बनाती है. इससे बड़ा धोखेबाज़ कोई नहीं था मूवी में.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार्स के वो Body Double, जो फ़िल्मों के हर मुश्किल से मुश्किल सीन को आसान बना देते हैं

2. रुबीना (Rubina)

pathan deepika padukone
Telugu 

शाहरुख़ ख़ान की सुपरहिट फ़िल्म ‘पठान’ (Pathaan) में भी उनको भी धोखा मिलता है. रुबीना (दीपिका पादुकोण) जिम (जॉन अब्राहम) से मिली हुई होती है और पठान (शाहरुख़) से विश्वासघात करती है.  पठान को भी ये पता नहीं होता है कि वो उससे दगा करेगी. हालांकि बाद में वो पठान का साथ देती है.

3. करण (Karan)

Humraaz Akshaye Khanna
Humraaz

फ़िल्म ‘हमराज’ (Humraaz) में बॉबी देओल को मिलकर धोखा देते हैं उसकी पत्नी (अमिषा पटेल) और उसका बायफ़्रेंड(अक्षय खन्ना). धोखेबाज विलेन करण का किरदार निभाया था अक्षय खन्ना ने. वो पहले बॉबी देओल को धोखा देता और बाद में अपनी प्रेमिका अमिषा को भी दौलत के लिए मारने को तैयार हो जाता है.

4. महालक्ष्मी (Mahalakshmi) 

Khakee Aishwarya Rai
Twitter

‘खाकी’ (Khakee) फ़िल्म में जब महालक्ष्मी (ऐश्वर्या राय) अक्षय को छोड़ अजय देवगन की तरफ चली जाती है तो ये धोखा मूवी के कैरेक्टर्स ही नहीं दर्शकों पर भी भारी पड़ता है. हद तो तब हो गई जब वो शेखर (अक्षय कुमार) को गोली मार देती है जिससे वो प्यार करने का नाटक कर रही होती है.

5. माया (Maya)

Maya In Bodyguard
Cinestaan

सलमान ख़ान और करीना कपूर स्टारर ‘बॉडीगार्ड’ (Bodyguard) में माया (हेज़ल कीच) का किरदार तो अपनी बेस्ट फ़्रेंड को ही धोखा दे देती है. वो छाया यानी दिव्या(करीना कपूर) को धोखा देकर लवली (सलमान) को ये बताती है कि वही छाया है जिससे वो प्यार करता है. इससे बड़ा धोखा क्या होगा.

6. नीता (Neeta)

Neeta  In Ajnabee
The Indian Express

‘अजनबी’ (Ajnabee) में दर्शकों ने भी ख़ुद के साथ धोखा होते पाया. पहले तो नीता (बिपाशा बासु) नकली सोनिया बन राज मल्होत्रा (बॉबी देओल) और प्रिया मल्होत्रा (करीना कपूर) को धोखा देती है. यही नहीं उन पर असली सोनिया को मारने का आरोप भी लग जाता है. फिर बाद में राज और दर्शकों को पता चलता है ये नीता और विक्रम (अक्षय कुमार) की प्लानिंग थी. 

7. गुलफाम हसन (Gulfam Hassan)

Sarfarosh
Latestly

‘सरफरोश’ (Sarfarosh) में गुलफाम हसन (नसीरुद्दीन शाह) एक ग़ज़ल सिंगर होते हैं. मगर जब एसीपी राठौर (आमिर ख़ान) को पता चलता है कि वो एक टेररिस्ट हैं तो उन्हें ही नहीं दर्शकों को भी शॉक लगता है. 

8. ईशा दीवान (Isha Diwan)

gupt
The Indian Express

‘गुप्त’ (Gupt) में धोखेबाज ईशा दीवान का किरदार निभाया था एक्ट्रेस काजोल ने. ईशा मन ही मन साहिल (बॉबी देओल) से प्यार करती है, लेकिन जो भी उनके बीच आता है वो उसे हटा देती है. लास्ट में ही सबको पता चलता कि ईशा ही ख़ूनी है. 

इनको विश्वासघात करते देख दर्शक भी हैरान हो गए थे.