टीवी पर आज तक कई एक्टर्स ने कृष्णा का रोल किया है, लेकिन उनमें से कुछ ही हैं, जो लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ सके हैं. आपको ‘जय श्री कृष्णा’ के नन्हे कान्हा ज़रूर याद होंगे, जब वो ‘मैय्या’ बोलते थे, तो जाने कितनी माओं का दिल भर आता था.
ये रोल किया था दृष्टि भाटिया ने, जो एक लड़की है. उस वक़्त दृष्टि बहुत छोटी थी और कुछ सालों में ही काफ़ी बड़ी हो गयी है.
स्क्रीन का सबसे क्यूट कान्हा मानी जाने वाली ये लड़की, तब मात्र तीन साल की थी. इस रोल से उसे इतनी सफलता मिली कि इसके बाद उन्हें कई रोल ऑफ़र किये गए.
‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ धारावाहिक में भी दृष्टि रोल कर चुकी है.
पिछली बार वो MTV के शो ‘फ़ना’ में नज़र आई थी. अब 11 साल की ही चुकी दृष्टि ऐसी दिखती है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़