इस मासूम सी बच्ची ने कभी नहीं सोचा होगा कि वो एक दिन हिंदुस्तान की एक ऐसी फ़िल्म का हिस्सा बनेगी, जो लव स्टोरीज़ में कल्ट का दर्जा पा जाएगी. हर कोई उसके दिल में रहने ख़्वाब देखने लगेगा. आप शायद ही बचपन की इस तस्वीर को देख कर एक्ट्रेस की पहचान कर पाएं. मगर यक़ीन मानिए आप भी इनके फ़ैन हैं.
ये अभिनेत्री मिस एशिया पेसिफिक रह चुकी हैं. अपनी पहली ही फिल्म से इस एक्ट्रेस ने रातोंरात शोहरत हासिल कर ली थी. बंगाली मां और जर्मन पिता के घर जन्मी ये अभिनेत्री अपने सौतेले पिता का सरनेम इस्तेमाल लगाती हैं.
कहा जाता है कि इस बच्ची ने 5 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था. वजह थी पिता से नाराज़गी, क्योंकि, वो उससे चिल्ला कर बात कर दिए थे. ख़ैर, पिता ने उनसे ढूंंढ लिया. वो एक रिश्तेदार के घर पर ही थी.
यूं तो ये बच्ची आज बॉलीवुड की फ़ेमस एक्ट्रेस हैं. मगर अपने करियर की शुरुआत इन्होंने एक मीडिया फर्म में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के रूप में की थी. तब वो महज़ पांच हजार की सैलरी पर गुज़ारा करती थीं.
बड़े होकर ये लड़की जिस फ़ेमस लव स्टोरी का हिस्सा बनी, साल 2001 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के बाद लोगों ने इस एक्ट्रेस को परफेक्ट गर्लफ्रेंड का टैग तक दे दिया था. इसके बाद एक्ट्रेस को दीवानापन, तुमको न भूल पाएंगे, दम, परिणीता, लगे रहो मुन्नाभाई और संजू जैसी फिल्मों में देखा गया.
आपकी मदद के लिए एक हिंट और दे देते हैं. दरअसल, लव स्टोरी में इस एक्ट्रेस के साथ आर. माधवन भी थे. जिन्हें काफ़ी पसंद किया गया था. हालांकि, उन्हें परफ़ेक्ट बॉयफ़्रेंड तो नहीं ही कहा जा सकता है.
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ये मासूम सी बच्ची दरअसल दिया मिर्जा हैं.
दिया बचपन की अपनी इस तस्वीर में बेहद क्यूट नज़र आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन! पहली ही फ़िल्म से सुपरस्टार बनी ये बच्ची, मगर फिर धर्म के लिए छोड़ दिया बॉलीवुड