बॉलीवुड ने हमारे देश को कुछ दिया हो या नहीं पर कई ग़लतफ़हमियां ज़रूर दी हैं. ग़लतफ़हमियां जैसे हीरो हमेशा लड़ाई में जीतता है, अच्छाई की हमेशा जीत होती है और भी बहुत फ़र्जी बकवास जो असल ज़िन्दगी में नहीं दिखती. कुछ ऐसी ही धारणा बॉलीवुड ने डॉक्टरों के लिए बनाई है. मतलब आॅपरेशन थिएटर के बाहर लगा लाल बल्ब बंद हो जाए तो आॅपेरशन सफ़ल रहा. ईसीजी मशीन में दिख रही सीधी लाइनें फिर टेढ़ी हो सकती हैं अगर अपने मंदिर का घंटा श्रद्धा से बजाया हो. इन सबके अलावा आपको बॉलीवुड का डॉक्टर बनने के लिए आधी ज़िन्दगी पढ़ाई की ज़रूरत नहीं है.
आपको बस ये दस डायलॉग्स बिना ओवरएक्टिंग के बोलने हैं और आप फ़िल्मों में डॉक्टर बन सकते हैं!

ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT




Designed By- Sanil Modi
आपके लिए टॉप स्टोरीज़