Kartik Aaryan: वक़्त न रेत की तरह होता है. इतनी जल्दी हाथ से निकलता है कि पता ही नहीं लगता. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को देख कर भी बिल्कुल ऐसा ही एहसास होता है. कुछ सालों में कार्तिक आर्यन ने काफ़ी तेज़ी से तरक्की की है. 2011 में ‘प्यार का पंचनामा’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले कार्तिक की ज़िंदगी काफ़ी बदल चुकी है.
कुछ ही सालों में उन्होंने इतना कुछ हासिल कर लिया है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती. अब उनके पास फ़िल्म है, शोहरत है, दौलत और कुछ महंगी-महंगी चीज़ें भी हैं. जिनके बारे में जानने के बाद हर किसी के होश उड़ जायें.
चलो जानते हैं कि हमारे हीरो के पास कौन-कौन सी महंगी चीज़ें हैं:
1. BMW 5 Series
लगता है कार्तिक आर्यन को गाड़ियों का कुछ ज़्यादा ही शौक़ है. इसलिये उन्होंने 2017 में BMW 5 Series भी ली थी, जो कि 85 लाख रुपये की आती है. भाई इतनी महंगी कार तो हम सिर्फ़ तस्वीरों में देख सकते हैं, ख़रीदने के लिये तो किसी लॉटरी का इंतज़ार करना होगा.
2. Lamborghini
अगर आप सब न्यूज़ फ़ॉलो करते हैं, तो आपने पढ़ा ही होगा कि कार्तिक आर्यन ने हाल ही में Lamborghini (लेम्बोर्गिनी) ख़रीदी है. गाड़ी की ख़ुशी उनके चेहरे पर साफ़ दिख रही है, जिसका वीडियो भी देखा होगा आपने. गाड़ी की क़ीमत 4.5 करोड़ रुपये है, जिसके बार में हम और हम तो सोच भी नहीं सकते.
3. Versova Flat
बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद कार्तिक आर्यन ने मुंबई Versova में एक फ़्लैट भी लिया है, जो कि बेहद ख़ूबसूरत है. वैसे जानते हो कि कार्तिक के इस घर की क़ीमत 1.60 करोड़ रुपये है. ओह भाई कार्तिक आर्यन इतने पैसे कहां से आ रहे हैं.
4. Skull Jacket
हम तो अगर 4-5 हज़ार की जैकेट भी लेने चले, तो 10 बार सोचते हैं, लेकिन कार्तिक आर्यन के लिये शौक़ बड़ी चीज़ है. एक बार उन्हें Skull Jacket में देखा गया था, जिसकी क़ीमत 4.5 लाख रुपये है. ये जैकेट वो करन जौहर के शो ‘कॉफ़ी विद करन’ में पहन कर आये थे.
5. Mini Cooper S Convertible
ठहरो लिस्ट अभी यहीं ख़त्म नहीं हुई है. कार्तिक के पास Mini Cooper S Convertible भी है, जो कि 40 लाख रुपये की है.
कार्तिक आर्यन की ये महंगी-महंगी चीज़ें जानने के बाद तो बस हम यहीं कहेंगे, हे भगवान ज़िंदगी हो तो ऐसी अमीरों वाली.