Difference In 1987 Ramayan and Film Adipurush: फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ का सोशल मीडिया पर बहुत ज़बरदस्त बज़ चल रहा है. फ़िल्म में एपिक रामायण की कहानी का चित्रण दिखाया गया है. लेकिन इस फ़िल्म में कुछ ऑडियंस को VFX और CGI पसंद नहीं आ रहा. इसको लेकर आदिपुरुष के मेकर्स को ट्रोल किया जा रहा है. आदिपुरुष को रिलीज से पहले 1987 के कल्ट सीरियल रामायण से तुलना किया जा रहा था. लेकिन अब लोग इससे निराश हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम भी आपको बताते हैं की 36 सालों में सीरियल और फ़िल्म की कास्ट, VFX और करैक्टर में कितना बदलाव आया है (Comparison In 1987 Ramayan And Adipurush VFX).

ये भी पढ़ें: शुरू हुई Adipurush पर कॉन्ट्रोवर्सी, मंदिर में ओम राउत और कृति सैनन के Goodbye Kiss पर मचा बवाल

आइए बताते हैं फ़िल्म आदिपुरुष और 1987 रामायण में क्या कुछ अलग था (So Far Changes In 1987 Ramayan and 2023 Film Adipurush)

16 जून को रिलीज़ हुई फ़िल्म में ऑडियंस कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई कह रहा है, “1987 की रामायण ज़्यादा अच्छी थी”. देखिए वीडियो-

ये भी पढ़ें: Adipurush: रिलीज़ से पहले ही ‘आदिपुरुष’ ने कमाए 432 करोड़ रुपये, जानिए कहां से की इतनी बंपर कमाई

1- 1987 के रामायण में श्री राम की मूंछ नहीं थी. लेकिन फ़िल्म आदिपुरुष में राम के अवतार में कई बदलाव आए हैं.

2- फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ में लंकेश के किरदार को लेकर बहुत चर्चा हो रही है. देखिए 1987 के रावण और अब के रावण का लुक.

3- पहले के ज़माने में VFX का इस्तेमाल नहीं हुआ करता था. उस दौरान तकनीक ने इतनी तरक्की नहीं की थी. इसीलिए पहले के रामायण में कैमरा गिलास का इस्तेमाल किया जाता था. छोटे-छोटे मिनिएचर मॉडल बना के चीज़ों को पेश किया जाता था. जैसे की 1987 की रामायण में हनुमान जी वाटिका उठा रहे हैं. लेकिन फ़िल्म आदिपुरुष के VFX कमाल हैं.

4- 1987 की रामायण में जुगाड़ से ही काम चलता था. लेकिन फ़िल्म आदिपुरुष में VFX का इस्तेमाल किया गया है.

5- देखिए समय कितना बदल चुका है.

6- क्या आपको 1987 की सीता और फ़िल्म आदिपुरुष की सीता में बदलाव दिखा?

7- 1987 के मेघनाथ देखिए और आदिपुरुष के मेघनाथ के शरीर पर टैटू हैं.

आपकी इस फ़िल्म पर क्या राय है?