Different Look of Ayushmann Khurrana in Films: बॉलीवुड में जब भी मल्टीटैलेंट एक्टर्स की बात आती है उसमें एक नाम आयुष्मान खुराना का भी आता है. कभी Roadies के कंटेस्टेंट रहे आयुष्मान आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं. एक एक्टर के अलावा आयुष्मान एक सिंगर भी हैं और कई बार अपनी आवाज़ का जादू फ़िल्मों में दिखा चुके हैं. इसके अलावा, आयुष्मान खुराना एक कवि भी हैं. सोशल मीडिया पर बीच-बीच में अपनी लिखी ख़ूबसूरत और प्रभावी पंक्तियां पोस्ट करते रहते हैं.
वहीं, उनके निभाए गए कुछ रोल्स ऐसे भी हैं, जिन्हें दर्शकों ने ख़ूब सराहा, जैसे Shubh Mangal Saavdhan में ‘Gay’ का रोल और ‘Article 15’ में समाज रूढ़िवादी बातों को दरकिनार करता एक निडर पुलिस वाले का रोल.
आइये, इस ख़ास लेख में देखते हैं उनके अलग-अलग लुक जो उनकी अलग-अलग फ़िल्मों में नज़र आए. लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं आयुष्मान खुराना की लाइफ़ और करियर के बारे में कुछ बातें.
MTV Rodies के सीज़न 2 के विजेता

आयुष्मान खुराना ने साल 2004 में MTV Roadies के दूसरे सीज़न के विजेता रहे थे. इसी के बाद से उन्होंने एंकरिंग की दुनिया में कदम रखा. अलग-अलग चैनलों में शो होस्ट करने लगे. आज भी वो बड़े-बड़े अवॉर्ड शो में शो होस्ट करते हुए नज़र आ जाते हैं.
कॉलेज टाइम से ही गा रहे हैं

एक एंकर और एक अभिनेता के अलावा आयुष्मान एक सिंगर भी हैं और अपने कॉलेज के दिनों से ही गा रहे हैं. उनकी पहली फ़िल्म विक्की डोनर में उन्होंने ‘पानी द रंग’ गाना गाया था, जो काफ़ी फ़ेमस हुआ था. आयुष्मान खुराना चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और उनका जन्म 14 सितंबर 1984 को हुआ था.
उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया और मास्टर्स मास कॉम में किया था. उनकी फै़मिली का काफ़ी सपोर्ट रहा है. उनके पिता पी. खुराना चंडीगढ़ के मशहूर एस्ट्रोलॉजर हैं. वहीं, फै़मिली सपोर्ट की वजह से शुरुआती समय में थियेटर में भी सक्रिय रहे.
आयुष्मान खुराना की पहली नौकरी
जैसा कि हमने कहा कि आयुष्मान खुराना एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं. उन्होंने पहली नौकरी दिल्ली में Radio Jockey के तौर पर की थी. यहां उन्होंने Big Chai – Maan Na Maan, Main Tera Ayushmann नाम का शो होस्ट किया था. वहीं, इसके लिए उन्हें साल 2007 में Young Achievers Award से सम्मानित किया गया था.
बॉलीवुड फ़िल्मों में रखा कदम
आयुष्मान खुराना जिसके लिये बने थे वो उस जगह पहुंच गए. उन्होंने 2012 में Vicky Donar फ़िल्म के साथ अपना बॉलीवुड फ़िल्म डेब्यू किया. फ़िल्म को काफ़ी पसंद किया गया और इसके गाने भी दर्शकों को पसंद आये. वहीं, साल 2015 में उन्होंने ‘दम लगा के हईशा’ फ़िल्म की. इस फ़िल्म को भी दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया. आयुष्मान और भी कई हिट फ़िल्में दे चुके हैं.
ये भी देखें: रॉयल लाइफ़ जीते हैं आयुष्मान ख़ुराना, करोड़ों से कम नहीं है इनके Luxury Items की कीमत
आइये अब सीधा नज़र डालते हैं फ़िल्मों में आयुष्मान ख़ुराना (Different Look of Ayushmann Khurrana in Films) के अलग-अलग लुक्स पर.
1. फ़िल्म दम लगा के हईशा – इस फ़िल्म में आयुष्मान 90s के मीडिल क्लास बॉय के लुक में नज़र आये थे.

2. फ़िल्म बाला

3. ‘आर्टिकल 15’ में एक निडर पुलिस वाले का रोल

4. शुभ मंगल ज़्यादा सावधान

5. फ़िल्म ‘अंधाधुन’ में आयुष्मान खुराना ने एक अंधे व्यक्ति का रोल निभाया था.

6. फ़िल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में आयुष्मान खुराना एक अलग ही लुक में नज़र आये थे. इसमें उन्होंने पोनी टेल भी रखी हुई है.

7. ‘Anek’ में आयुष्मान खुराना का लुक

8. Vicky Donar आयुष्मान खुराना की पहली फ़िल्म थी.

9. ड्रीम गर्ल

ये भी पढ़ें: पढ़िए वो क़िस्सा जब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के लिए ऑडिशन देने गए थे आयुष्मान ख़ुराना
10. हवाईजादा

आयुष्मान खुराना के अलग-अलग लुक में से आपको सबसे ज़्यादा कौन-सा पसंद आया हमें कमेंट में बताना न भूलें.