प्रधानमंत्री मोदी पर बनी बायोपिक 12 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होने वाली थी. बायोपिक में विवेक ओबरॉय, मोदी जी का किरदार निभा रहे हैं.
India Today की ख़बर के अनुसार, ट्विटर पर फ़िल्म में विवेक ओबरॉय के अलग-अलग लुक को शेयर किया गया.
Vivek Anand Oberoi’s different looks in the biopic #PMNarendraModi… Directed by Omung Kumar… Produced by Sandip Ssingh, Suresh Oberoi and Anand Pandit… 12 April 2019 release. pic.twitter.com/lkIMrbBhJT
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2019
लुक्स रिलीज़ होने की देर थी, ट्विटर वालों ने विवेक के लुक पर जम के मज़े लिए-
Economic Times के ट्वीट के मुताबिक, Exit Polls आने के बाद मोदी जी की बायोपिक का पोस्टर रिलीज़ किया गया. विवेक ओबरॉय के साथ नितिन गडकरी भी इस रिलीज़ में शामिल थे.
Union Minister @NitinGadkari releases poster of PM #Modi‘s biopic | #LokSabhaElections2019 #LIVE #Updates: https://t.co/6ByonBXBV4 pic.twitter.com/DrvsJLO2Kd
— EconomicTimes (@EconomicTimes) May 20, 2019
अब देखना ये है कि फ़िल्म हिट होती है या ‘सुपरहिट’!