सुशांत सिंह राजपूत की आख़िरी फ़िल्म ‘देल बेचारा’ की रिलीज़ डेट आ गई है. 24 जुलाई को ये फ़िल्म Disney+ Hotstar पर रिलीज़ होगी.


Disney+ Hotstar ने इसकी जानकारी फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर दी.   

Disney+ Hotstar ने सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए इस फ़िल्म को Subscribers और Non-subscribers, सभी के लिए उपलब्ध करवाने का फैसला किया है.  


इस फ़िल्म का निर्देशन मुकेश छाबरा ने किया है.  

ये फ़िल्म ‘The Fault In Our Stars’ किताब पर आधारित है और इसमें सुशांत के साथ संजना संघी नज़र आयेंगी.

The Indian Wire

लोगों की प्रतिक्रिया-