अभिनेत्री कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर एक बार फिर से भिड़ गये हैं. हमेशा की तरह ट्वीट की शुरूआत कंगना की तरफ़ से हुई है. उन्होंने ट्विटर पर कृषि बिल को लेकर दिलजीत से सवाल किया.
@diljitdosanjh ji I am simply asking what exactly you don’t like about the #FarmBills2020 ? For example I like the fact that now farmers can sell their produce any where in the country, just how you can earn money anywhere in the country, I also like the fact they can (cont)
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 16, 2020
कंगना लिखती हैं, ‘दिलजीत मैं आपसे जानना चाहती हूं कि असल में आपको कृषि बिल 2020 के बारे में क्या पसंद नहीं आया. उदाहरण के लिये मुझे बिल इसलिये अच्छा लगा, क्योंकि अब किसान देशभर में कहीं भी अपना उगाया अनाज बेच सकते हैं. इस तरह से वो देश के किसी भी हिस्से से कमाई कर सकते हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ पर किसानों को भड़का कर गायब होने का भी आरोप लगाया.
कंगना के इस सवाल पर दिलजीत का जवाब आया है. दिलजीत लिखते हैं कि तुम्हें ये समझाना ज़रूरी नहीं है. इसके बाद एक्टर ने एक यूट्यूब वीडियो का लिंक साझा करते हुए उसे कंगना से सुनने के लिये कहा.
Vaise Tan Mainu Lagda Bai Tainu Samjhaiye Yaan Dasiye EH Zaruri Ni..
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 16, 2020
Tu Avi Na authority Bani Jaya Kar Har Gal Ch.. Changa..
Fer V Sara Din Tu Yaad Kardi rehni an Mainu Pata Lagga ..
Ah Ley Kadh Time Fer Sunn Kan Laa Ke.. https://t.co/Jk9VQ5F55K https://t.co/dGLFa6FDWO
भाई इन दोनों की जुबानी जंग देख कर लगता है कि कंगना अगर सेर हैं, तो हमारे दिलजीत सवा सेर हैं. दिलजीत जो भी कहते हैं सच और ख़रा होता है. शायद यही बात दूसरों को खलती है.