बीते गुरुवार सूरमा अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली में अपने वैक्स स्टैचू का उद्घाटन किया. अपनी ज़िंदगी के इस अहम दिन पर दिलजीत काफ़ी ख़ुश नज़र आये और उन्होंने अपनी ये ख़ुशी फ़ैंस के साथ भी शेयर की.
Aukaat Ghat Te Kirpa Zyada 🙏🏽🙏🏽
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) March 28, 2019
Dosanjh Kalan Ton @MadameTussauds @tussaudsdelhi
Wah Maalka Terian Tu Jaaney 🙏🏽🙏🏽
FIRST Turbaned SIKH to Have Wax Figure at #MadameTussauds
LOVE MY FANS 🤗🤗🙏🏽🙏🏽 pic.twitter.com/8wSixWF4Rd
सोशल मीडिया पर वैक्स स्टैचू की ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए दिलजीत लिखते हैं, ‘छोटे से गांव में रहने वाले दोसांझ ने मैडन तुसाद का सफ़र तय किया है.’
Diljit’s super fans had a time of their lives with him at the unveiling of his wax figure at Madame Tussauds Delhi. #TussaudsDelhi #DiljitAtTussauds@diljitdosanjh pic.twitter.com/8BdRnLHG5W
— Madame Tussauds (@tussaudsdelhi) March 28, 2019
रिपोर्ट के मुताबिक, दिलजीत का ये वैक्स स्टैचू उनके गाने ‘पुत्त जट दा’ पर बनाया गया है.
“I first saw Madame Tussauds from outside on a trip to London when I was young. Never thought I would have my own wax figure at Madame Tussauds one day! – @diljitdosanjh at the unveiling of his wax figure at Madame Tussauds Delhi. #TussaudsDelhi #DiljitAtTussauds pic.twitter.com/zwAbLZOUMh
— Madame Tussauds (@tussaudsdelhi) March 28, 2019
इसके साथ ही दिलजीत ने ये भी बताया कि उन्होंने इससे पहले लंदन के तुसाद म्यूज़ियम में पहुंचने की कोशिश की थी, पर वहां पहले से ही लंबी लाइन लगी हुई थी, जिस वजह से वो वहां नहीं जा सके. उन्होंने दोबारा वहां जाने की कोशिश की, लेकिन सफ़ल नहीं पाये और फिर उन्होंने मैडम तुसाद में घुसने की उम्मीद ही छोड़ दी.
अपनी गायकी और ‘उड़ता पंजाब’, ‘सूरमा’, ‘फिल्लौरी’ और ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ जैसी फ़िल्में कर, दर्शकों के दिलों में ख़ास जगह बनाने वाले दिलजीत ये सम्मान पाने वाले पहले पगधारी सिख़ सेलेब्रिटी बन गए हैं. ये न सिर्फ़ पंजाब, बल्कि सिख़ समाज के लिये काफ़ी गर्व की बात है और उनके फ़ैंस तो ख़ुश हैं ही.
दिलजीत जितनी गंभीरता से अपने करियर को लेते हैं, उतने ही गंभीर वो अपने संस्कृति को लेकर भी हैं. हाल ही में दिये एक इंटरव्यू में दिलजीत ने बताया था कि एक फ़िल्म उन्होंने सिर्फ़ इसलिये रिजेक्ट कर दी थी, क्योंकि फ़िल्म के डायेरक्टर ने उनसे पगड़ी हटाने की मांग की थी. फ़िलहाल दिलजीत जल्द ही ‘गुड न्यूज़’ में अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ नज़र आने वाले हैं.