सिंगिंग और एक्टिंग के साथ-साथ पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर भी ख़ास एक्टिव रहते हैं. दरअसल, दिलजीत ने अपने ट्विटर अकाउंट से फ़ैंस के लिए एक तस्वीर शेयर की है.

वायरल हो रही ये तस्वीर इसलिए भी ख़ास है क्योंकि इसमें दिलजीत के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप हैं. तस्वीर में दिलजीत इवांका के साथ ताजमहल के पास बैठे नज़र आ रहे हैं.
दिलजीत दोसांझ ने तस्वीर के साथ ही कैप्शन में लिखा-
‘मैं और इवांका… पीछे ही पड़ गई… कहती है ताज महल जाना है, ताजमहल जाना है. मैं फिर ले गया और क्या करता’.
Me & Ivanka
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) March 1, 2020
Piche hee Pey Gaee Kehndi Taj Mahal Jana Taj Mahal Jana.. 😜
Mai Fer Ley Geya Hor Ki Karda 😎 pic.twitter.com/Pnztfxz7m0
इसके बाद इवांका ने दिलजीत के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, मुझे ख़ूबसूरत ताजमहल की सैर कराने के लिए दिलजीत दोसांझ आपका शुक्रिया. मैं इस एक्सपीरिएंस को कभी भूल नहीं सकती.
Thank you for taking me to the spectacular Taj Mahal, @diljitdosanjh! 😉
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) March 1, 2020
It was an experience I will never forget! https://t.co/VgqFuYBRIg
हालांकि, ये तस्वीर फ़ोटोशॉप द्वारा एडिट की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरीके से वायरल हो रही है. फ़ैंस भी इस तस्वीर पर ख़ूब मज़े ले रहे हैं.

दरअसल, दिलजीत को भी उनकी ये तस्वीर किसी और ने शेयर की थी. क्योंकि सोशल मीडिया पर इवांका ट्रंप की ताजमहल वाली कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फ़ोटोशॉप के ज़रिये लोग इवांका की तस्वीर को एडिट कर वायरल कर रहे हैं.
Paaji To Gaye 😄😂😂🤣🤣 pic.twitter.com/gVRCC7VNNB
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) March 1, 2020
You are late paaji. 😜 pic.twitter.com/qUBO14bCbC
— Aditya Chaudhary (@hrypr) March 1, 2020
— Team Asim Riaz 🍥 (@AsimRiazTeam_) March 1, 2020
तभी सोचू
— सौरभ गुप्ता🗨️🇮🇳 (@SaurabhKG3) March 1, 2020
ये मनोज को क्या हो गया pic.twitter.com/1XD0fCm6aE
One more. pic.twitter.com/8OsSABK2Lq
— Aditya Chaudhary (@hrypr) March 1, 2020
@diljitdosanjh paa jee aapse pehle mere saath gyi thi 😅🤣
— Gaurav Mishra (@Imkgauravmishra) March 1, 2020
Pic khicne vaala @Crusher_ItsRG is eye witness.@Lakshya19417997 @seedhibaat13 pic.twitter.com/UO1YuWBnta
Now my turn 😶😂 pic.twitter.com/IiVxbyhJoD
— काला कुत्ता (@khandani_gareeb) March 1, 2020
चिन ता ता चिता चिता 😡😡
— ⚔️ROHIT KUMAR 💎 (@ROHITVE95984571) March 1, 2020
चिन ता ता ता 😂😂 pic.twitter.com/9etlgUrJhN
Wana wana vau vai vau pic.twitter.com/22uEfpzGxV
— OM Rajpurohit (@omrajguru) March 1, 2020
Sir ji late ho 😅😅 sorry @IvankaTrump pic.twitter.com/mdt02rfgrx
— Khush (@khush1999) March 1, 2020
— Saket (@LazyySaket) March 1, 2020
Dugal Sahab & Ivanka 😹 pic.twitter.com/0ukRqRzTL4
— R O H A N (@iam_shimorekato) March 1, 2020
पाजी आपकी सही जगह यहाँ है 😉👇 pic.twitter.com/DejCkuDI4m
— Manoj Agrawal (@manoj_indore) March 1, 2020
— BHATT ji (@Bhatt__ji) March 1, 2020
जानकारी दे दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान उनके साथ बेटी इवांका ट्रंप, दामाद जेरेड कुशनेर और पत्नी मेलानिया भी उनके साथ आए थे. इस दौरान ये सभी ताज महल का दीदार करने के लिए आगरा गए थे.

दिलजीत दोसांझ अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाने जाते हैं. पंजाबी के साथ-साथ दिलजीत अब बॉलीवुड फ़िल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ आई फ़िल्म ‘गुड न्यूज़’ में ये साबित भी कर दिखाया है.