21वीं सदी की शुरुआत में एक बॉलीवुड स्टार के लाखों दीवाने थे. लेकिन कुछ समय तक फ़िल्मों में सक्रिय रहने के बाद वो कहीं गुम हो गया. अब लगभग 5 साल बाद बॉलीवुड के इस हैंडसम हंक ने वापसी की है और उनका लुक देख एक्टर के फ़ैंस बौराए हुए हैं.

बात हो रही है फ़िल्म ‘राज’ से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले बॉलीवुड स्टार डिनो मोरिया की. उनका बॉलीवुड ब्रेक अब ख़त्म हो गया है और अब वो कई वेब सीरीज़ में नज़र आ चुके हैं. 

डिनो मोरिया पिछले साल रिलीज़ हुई ‘मेंटलहुड’ और ‘हॉस्टेजेस’ में दिखे थे और इस साल वेब सीरीज़ ‘तांडव’ में नज़र आए थे. इन तीनों ही सीरीज़ में उन्होंने कमाल की एक्टिंग की है. ग्लैमर की दुनिया में भी एक बार फिर से तहलका मचा रहे हैं डिनो मोरिया.

हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इनमें वो किसी ग्रीक गॉड जैसे सुंदर दिखाई दे रहे हैं. उस पर से उनकी दाढ़ी तो लोगों पर जैसे कहर बरपाने का काम कर रही है. 

डिनो मोरिया की ग़ज़ब की फ़िटनेस देख आप भी ये कहेंगे कि आने वाले दिनों में वो कुछ धमाकेदार करने वाले हैं. वैसे उनके बीस्ट वाले लुक को देख लोग सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ़ों के पुल बांध रहे हैं. आप भी देखिए:

instagram
instagram
instagram
instagram

डिनो मोरिया के इस नए अवतार के बारे में आपकी क्या रॉय है, कमेंट बॉक्स में हमसे ज़रूर शेयर करें.