Dipika Kakar Luxury Lifetsyle: ‘ससुराल सिमर का’ की भोली-भोली सी सिमर ने सिमर बनकर तो आपके दिलों में जगह बनाई ही थी अब दीपिका बनकर भी बना ली है. सिमर का असली नाम दीपिका कक्कड़ है. दीपिका इस समय भले ही सीरियल नहीं कर रही हैं, लेकिन Instagram और Facebook के ज़रिए अपने फ़ैंस से जुड़ी रहती हैं. ‘दीपिका की दुनिया’ के हंसीन और यादगार पलों को आप इनके अकाउंट्स पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जानिये ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ फ़ेम श्वेता तिवारी की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के बारे में 5 ख़ास बातें
Dipika Kakar Luxury Lifetsyle
दीपिका के वीडियोज़ को देखकर लगता है कि वो ख़ुद तो ज़िंदगी को खुल कर जीती है साथ ही अपने फ़ैंस को भी ज़िंदगी खुल कर जीने के लिए इंस्पायर करती हैं. भले ही दीपिका इस समय किसी भी प्रोजेक्ट पर काम न कर रही हों, इसके बावजूद दीपिका की रियल लाइफ़ बहुत ही आलीशान है तो चलिए दीपिका नेटवर्थ के साथ-साथ उनकी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल (Dipika Kakar Luxury Lifetsyle) पर नज़र डालते हैं.
दीपिका कक्कड़ की नेटवर्थ (Net worth Of Dipika Kakar)
TheWikiFeed के अनुसार, दीपिका की नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपये के अनुसार, 37 करोड़ रुपये होती है. दीपिका की हर महीने की सैलेरी 1 लाख से 1 करोड़ रुपये तक है.
दीपिका का लग्ज़री कार कलेक्शन (Luxury Car Collection Of Dipika)
1. BMW X4क़ीमत: 71.90 लाख रुपये
2. Mercedes Benzक़ीमत: 1.14 करोड़ रुपये
3. Ducatiक़ीमत: 8.89 लाख रुपये
4. BMW 6 Seriesक़ीमत: 63.90 लाख रुपये
दीपिका का लग्ज़री घर (Luxury Home Of Dipika)
दीपिका कक्कड़ का मुंबई में एक आलीशान फ़्लैट है, जहां वो अपने पूरे परिवार के साथ रहती हैं. दीपिका ने 2 फरवरी 2018 को एक्टर शोएब इब्राहिम से सादी की थी. दीपिका का घर उनकी तरह ही बहुत शांत और ब्यूटीफ़ुल है.
ये भी पढ़ें: करोड़ों की नेटवर्थ और जुहू में आलीशान घर, बहुत आलीशान ज़िन्दगी जीती हैं मसाबा गुप्ता
आपको बता दें, दीपिका अब तक ससुराल सिमर का, कहां हम कहां तुम, ससुराल सिमर का 2 और बिग बॉस 12 तक झलक दिखला जा 8 और नच बलिए 8 जैसे शोज़ कर चुकी हैं. दीपिका को बेस्ट एक्ट फ़ीमेल और Most Fit Actor Female के गोल्ड अवॉर्ड्स से नवाज़ा जा चुका है.