सुशांत सिंह राजपूत भले ही दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन उनकी यादें अभी भी उनके जानने वालों के दिलों में बसी हैं. सुशांत ने अपने करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में दीं. इनमें से एक थी 2018 में आई फ़िल्म केदारनाथ, जिसमें सुशांत ने एक मुस्लिम लड़के की भूमिका निभाई थी, जो लोगों को अपने केदारनाथ की यात्रा कराता है. इसमें सुशांत के साथ सारा अली ख़ान थी. 7 दिसंबर यानि कल फ़िल्म ने अपने 2 साल पूर कर लिए हैं. इसी मौक़े पर फ़िल्म के डायरेक्टर और सुशांत के दोस्त अभिषेक कपूर ने उन्हें याद करते हुए एक ट्वीट किया.

ट्विटर पर तस्वीर को शेयर करते हुए अभिषेक कपूर ने लिखा, मुझे याद है कि जब मैं इसकी कहानी सुना रहा था और कैरेक्टर मंसूर के बारे में चर्चा कर रहा था, तो वो अपने हाथ में कुछ लिख रहा था. मैंने उससे पूछा, ‘यार क्या लिख रहा है तो उसने कहा, अपनी दुनिया समेट रहा हूं. # 2yearsofkedarnath # 2YearsOfSSRAsMansoor #sushantsinghrajput #kedarnath
I remember while i narrated the story and we discussed #mansoor, He was writing something on his hand.. i asked him, yeh kya likh raha hai haath pe.. he said apni duniya samet raha hoon #2yearsofkedarnath #2YearsOfSSRAsMansoor #sushantsinghrajput #kedarnath pic.twitter.com/i3xwLRC3gh
— Abhishek Kapoor (@Abhishekapoor) December 7, 2020
अभिषेक ने एक और ट्वीट तस्वीर के साथ शेयर करते हुए लिखा, द्वंध दोनों लोक में विस्मृत था छिड़ा, अमृत सब में बांट के प्याला तूने विष का ख़ुद पिया… नमो नमो जी शंकरा, भोलेनाथ शंकरा… # 2yearsofkedarnath # 2YearsOfSSRAsMansoor
Dwandh dono lok mein vishamrit pe tha chida, amrit sabhi mein baant ke, pyaala vish ka tune khud piya…namo namo ji shankara, bholenath shankara…🙏🏽💔 #2yearsofkedarnath #2YearsOfSSRAsMansoor pic.twitter.com/iJrsLzVnoT
— Abhishek Kapoor (@Abhishekapoor) December 7, 2020
आपको बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की पहली फ़िल्म ‘काई पो छे!’ को भी अभिषेक कपूर ने ही निर्देशित किया था, जो चेतन भगत की बुक The 3 Mistakes of My Life पर आधारित थी. इस फ़िल्म में राजकुमार राव और अमित साध भी थे.