दुनिया को बाहें खोलकर प्यार करना अगर किसी ने सिखाया है, तो वो शाहरुख़ ख़ान हैं. अपने फ़ैंस के लिए वो कभी रोबोट बने, तो कभी राहुल, किरदार भले ही बदले लेकिन प्यार उसमें भी था.
अब जल्द ही शाहरुख़ ख़ान फ़िल्म 2.0 के डायरेक्टर शंकर की 3डी अंडरवॉटर साइंस-फ़िक्शन में जादुई ऑक्टोपस के रोल में नज़र आ सकते हैं, जिसके पास सुपरहीरो पावर्स होंगे.
हालांकि, अभी तक शाहरुख़ ख़ान ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. शंकर उनके जवाब का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. आपको बता दें, ये फ़िल्म पहले ऋतिक रोशन को ऑफ़र की गई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
आपको बता दें, शाहरुख़ ख़ान इस साल कई बड़े डायरेक्टर के साथ काम करते नज़र आएंगे. तो वहीं ऋतिक रोशन फ़रहान अख़्तर की फ़िल्म सत्ते पे सत्ता में बिज़ी हैं. साथ ही डायरेक्टर एस. शंकर की अगली फ़िल्म इंडियन-2 होगी.