सफ़लता और असफलता किसी भी प्रोफ़ेशन का हिस्सा है. ऐसी अप्रत्याशित फ़िल्मों में, जहां सक्सेस फैंस की प्रतिक्रियाओं पर निर्भर करती है, वहां सफलता और भी कठिन हो जाती है. हर साल हज़ारों फ़िल्में प्रोड्यूस होती हैं, लेकिन उनमें से सिर्फ़ कुछ ही सफल हो पाती हैं. आज सबसे बड़े सितारे भी ये दावा नहीं कर सकते कि उन्हें केवल सफलताएं ही मिली हैं.

forbes

ये भी पढ़ें: जानिये कौन हैं शाहरुख़ की फ़िल्म ‘जवान’ से बॉलीवुड में क़दम रखने वाले डायरेक्टर ‘एटली कुमार’

हालांकि, जिस फ़िल्ममेकर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वो ये दावा कर सकता है. ना ही सिर्फ़ उसने सभी हिट फ़िल्में दी हैं, बल्कि उनकी सारी फ़िल्मों को क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यूज़ मिले हैं. क्या आपने पहचाना?

इनके साथ काम करना लगभग हर एक एक्टर का सपना होता है. वो संजय दत्त (Sanjay Dutt) और आमिर ख़ान (Aamir Khan) के साथ काम कर चुके हैं. अब जल्द ही वो शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan) के साथ एक फ़िल्म लेकर आ रहे हैं. वो क़रीब 20 सालों से हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपने करियर में उन्होंने एक भी फ्लॉप फ़िल्में नहीं दी हैं. इसके अलावा उन्हें तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार भी मिल चुके हैं, जो किसी भी डायरेक्टर के लिए एक बड़ी बात है.

backstage

उन्होंने अपना फ़िल्ममेकिंग करियर साल 2003 में आई फ़िल्म ‘मुन्नाभाई MBBS’ (Munnabhai MBBS) से शुरू किया था. ये फ़िल्म शाहरुख़ ख़ान के लिए थी, लेकिन इस स्टार ने उस दौरान ये रोल एक्सेप्ट नहीं किया था. इसलिए ये रोल संजय दत्त को मिल गया, जो अपने करियर और पर्सनल लाइफ़ के सबसे बुरे दौर से गुज़र कर पर्दे पर वापसी कर रहे थे. इसके बावजूद फ़िल्म हिट गई और 50 करोड़ कमा लिए. इसके बाद वो इस मूवी का सीक्वल ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ लेकर आए, जिसने दुनिया भर में 126 करोड़ रुपए की कमाई की. उसके बाद से ही उनकी सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. इसमें 3 इडियट्स, पीके, संजू आदि शामिल हैं.

youtube

अभी तक नहीं पहचान पाए? दरअसल, जिस फ़िल्ममेकर की हम बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं बल्कि राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) हैं. उनकी SRK के साथ अपकमिंग फ़िल्म ‘डंकी’ (Dunki) 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

toi

ये भी पढ़ें: पहचान कौन: कभी डायरेक्टर ने कहा कि नहीं है हिरोइन मटीरियल, फिर भी बनी अपने दौर की सुपरस्टार