इस देश में शायद ही कोई ऐसा होगा जो अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को नहीं जानता होगा. लोगों के दिलों पर राज करने वाले मिथुन दा को उनकी कई प्रतिभाओं के लिए जाना जाता है, लेकिन एक बात है जो हमें अब पता चली है. जब फ़ैशन की बात आती है तो मिथुन दा अपने समय से बहुत आगे थे.
अतरंगी रंग के कपड़ों से लेकर अनोखे परिधानों तक, मिथुन दा को पता था कि कैसे सभी का ध्यान अपनी ओर खींचना है. ये तस्वीरें इस बात की तस्दीक़ करती हैं कि उनका स्टाइल अपने ज़माने से काफ़ी आगे का था:
1. कोई डांस नंबर फ़िल्माना हो या एक सुपर स्टाइलिश लुक देना हो, दादा अपने आउटफ़िट साथ स्टाइलिश बूट्स पहनना नहीं भूलते थे.



ये भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती से लेकर मनाली डे तक, ये 9 एक्टर्स 2021 में इन राजनीतिक दलों में हुए हैं शामिल
2. लोग कहते हैं कि बप्पी लाहिड़ी सोना पहनने के मामले में टॉप पर हैं. लेकिन उन लोगों ने शायद मिथुन को अपने ‘गोल्डन लुक्स’ के साथ एंट्री मारते हुए नहीं देखा है.




3. हेलो? आपको क्या लगता है कि डेनिम का फ़ैशन वापस कौन लेकर आया?

4. और आपको लगता था कि केवल ये नए Social Influencers ही मफ़लर को स्टाइल करना जानते हैं?



ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब नाम बदलकर कैबरे डांसर हेलेन के असिस्टेंट के रूप में काम करते थे मिथुन चक्रवर्ती
5. लेदर जैकेट में तो दादा बवाल मचा देते हैं!


6. दादा ने टॉपलेस लुक्स के साथ जो प्रयोग किये थे उनको अपनाने में आज की पीढ़ी को भी पसीना आ जाए.

7. और ऐसे पीरियड लुक्स अब कौन दे सकता है?


मिथुन दा की तो बात ही अलग है.

दादा का फ़ैशन गेम हमेशा दुनिया से चार क़दम आगे था.
Pictures sourced from pinterest.