यादों के पिटारे को टटोला जाए, तो एक फ़िल्म बेशक हम सबको कहीं न कहीं छुपी हुई मिल जायेगी, ‘The Lion King’.
जंगल की बादशाहत, जानवरों का साम्राज्य, एक रोमांचक कहानी और आंखें नम कर देने वाले कई पल… इस फ़िल्म की हर एक चीज़ बचपन में ले जाती है.

ख़ुशख़बरी ये है कि जो जादू Lion King ने कई साल पहले 1994 में किया था, वो फिर होने वाला है. Disney ने हाल ही में The Lion King का टीज़र ट्रेलर लॉन्च किया है.
टीज़र की शुरुआत उगते हुए सूरज के साथ होती है और मुफासा की वही आवाज़ एक बार फिर ज़मीन के सच का एलान करती है, “Everything the light touches… is our kingdom”, यानि हर वो चीज़ जिसे रौशनी छू रही है, वो हमारा साम्राज्य है.

चिड़ियाएं, जानवर, पहाड़, पेड़, हर एक सीन आपको समय में वापिस ले जाता है और फिर, एक छोटा सा पैर, सिम्बा का क़दम.

सिम्बा की एंट्री के साथ, पूरे साम्राज्य का अपने नए राजा के सामने झुकना और फ़िल्म का वही ग्रैंड म्यूज़िक चेहरे पर बहुत बड़ी स्माइल ले आता है.
एक नए अंदाज़ में, Disney की ये पेशकश The Lion King अगले साल 19 July, 2019 को रिलीज़ होगी. तब तक, मेरी तरह आप भी सिर्फ़ बेसब्री से इसका इंतज़ार कर सकते हैं.