शाहरुख ख़ान (Shah Rukh Khan) ने साल 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फ़िल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. बाद में ‘बाजीगर’ और ‘डर’ ने उन्हें घर-घर में फ़ेमस कर दिया. हालांकि, इन दो फ़िल्मों की रिलीज़ से पहले SRK की एक फ़िल्म और थी, जो बनकर तैयार होने के बावजूद रिलीज़ नहीं हो पाई थी. इस फ़िल्म का नाम था ‘कभी हां कभी ना’ (Kabhi Haan Kabhi Naa).

SRK की इस फ़िल्म में किसी को दिलचस्पी नहीं थी

Shah Rukh Khan Best Movie: ‘कभी हां कभी ना’ में शाहरुख़ ने सुनील नाम के लड़के का किरदार निभाया था. डायरेक्टर कुंदन शाह ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. फ़िल्म में किंग ख़ान के साथ दीपक तिजोरी, सुचित्रा कृष्णामूर्ती, नसीरुद्दीन शाह और सतीश शाह ने अहम रोल प्ले किया था.

बेहतरीन डायरेक्टर और अच्छी स्टार कास्ट के बावजूद कोई इस रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म को रिलीज़ नहीं करना चाह रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग खान की इस मूवी को रिलीज़ करने के लिए कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर दिलचस्पी नहीं दिखा रहा था. इस वजह से ये फ़िल्म बनने के बाद भी एक-दो साल तक अटकी रही. (Shah Rukh Khan Movies)

फ़िल्म की रिलीज़ के लिए शाहरुख़ ने उठाया बड़ा कदम

शाहरुख ख़ान को फ़िल्म ‘कभी हां कभी ना’ के लिए महज़ 30 हज़ार रुपये मिले थे. जिसमें 5 हज़ार रुपये साइनिंग अमाउंट था और 25 हज़ार रुपये फ़िल्म की बाकी फ़ीस. मगर इसके बावजूद जब फ़िल्म की रिलीज़ में दिक्कत आ रही थी तो शाहरुख़ ने अपनी जेब से पैसा लगा कर फ़िल्म रिलीज़ करवाई.

‘डर’ और ‘बाज़ीगर’ की रिलीज़ के बाद SRK ने ख़ुद अपने पैसे लगाए और फिर मुंबई टेरिटरी की डिस्ट्रीब्यूटशिप लेकर फ़िल्म 25 फरवरी 1994 को रिलीज़ करवाई थी. 1.40 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 5.47 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था.

बता दें, शाहरुख़ ख़ान ने फ़िल्म के एडवांस टिकट ऑडियंस को ख़ुद बेचे थे और हर टिकट पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया था.

ये भी पढ़ें: अमरीश पुरी, वो दिग्गज अभिनेता जिसे हीरो के रोल के लिए पथरीला चेहरा बोलकर किया गया था रिजेक्ट