एक सोशल मीडिया पोस्ट की क़ीमत, तुम क्या जानो रैंडम कमेंट करने वाले बाबू?
लाखों रुपए कमाने का मौका देता है एक पोस्ट
एक झटके में Followers की बौछार कर देता है एक पोस्ट
और ये पोस्ट किसी सेलेब का हो, तो दोनों ही काम हो जाते हैं.

पहले- एक आंख मारूं, तो रस्ता रुक जाए
प्रिया वारियर- एक आंख मारूं तो इंस्टाग्राम पर Followers हो जाएं!
मलायलम फ़िल्म ‘ओरू अदार लव’ के गाने मानिक्या मलराए पूवी के वीडियो में प्रिया का आंख मारने वाला क्लिप ऐसा वायरल हुआ कि चाहनेवालों की लाइन लग गई. 1 दिन में इंस्टा पर उनके Followers बढ़कर 606 हज़ार हो गए.
सनी लियॉन, दीपिका पादुकोण जैसे सेलेब्स को पछाड़ते हुए प्रिया Google Search List पर भी टॉप पर आ गईं.
अमेरिकन Reality TV Personality Kylie Jenner और फ़ुटबॉल स्टार, Christiano Ronaldo को भी प्रिया ने लगभग पीछे छोड़ ही दिया था.
इंस्टा पर अभी उनके 6.2 मिलियन Followers हैं.
एक पोस्ट से कितने मिलते हैं?
अब इतने सारे चाहनेवालों को होने पर ये सवाल तो लाज़मी है कि एक पोस्ट से प्रिया कितना पैसे कमा लेती हैं.
News 18 की रिपोर्ट के अनुसार, प्रिया हर सोशल मीडिया पोस्ट के लिए 8 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं.

उनकी फ़िल्म के टीज़र को अब तक 26.5 मिलियन से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
फ़िल्म के एक गाने और टीज़र ने जब दर्शकों के बीच इतनी सनसनी मचाई है, तो पता नहीं फ़िल्म का ट्रेलर आने के बाद क्या होगा!