बॉलीवुड की बहुत सी ऐसी फ़िल्में हैं, जो अपनी कहानी की वजह से बॉक्स पर नहीं चल पाती. पर कुछ वजहों से वो फ़िल्में सदा के लिये यादगार ज़रूर बन जाती हैं. जैसे शाहरुख़ ख़ान और करीना कपूर ख़ान स्टारर फ़िल्म रा.वन. फ़िल्म बॉक्स पर ज़्यादा कमाल नहीं कर पाई. पर इसका म्यूज़िक और VFX कमाल का था.
किंग ख़ान ने फ़िल्म के VFX को बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. क्रिएटिविटी और मेहनत के साथ-साथ फ़िल्म के VFX पर ख़ूब पैसा भी लगाया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, किंग ख़ान ने ‘रा.वन’ के VFX पर क़रीब 66 करोड़ रुपये ख़र्च किये थे. इतनी ही रक़म 2011 में आई हॉलीवुड फ़िल्म Green Lantern के VFX पर भी लगाई थी.
अच्छी बात ये है कि हिंदुस्तान के पास ऐसा सेट है, जो VFX के मामले में हॉलीवुड को कड़ी टक्कर दे सकता है. इसका सारा श्रेय सिर्फ़ और सिर्फ़ हमारे चेहते किंग ख़ान को जाता है. वैसे एक बात बताओ आपने फ़िल्म देखी या नहीं?