आशुतोष गोवारिकर बॉलीवुड के उन चनिंदा निर्देशकों में से हैं, जिनकी फ़िल्मों पर दर्शकों को संदेह नहीं होता. फ़िल्म की कहानी हो या उनके भव्य और आलिशान सेट. आशुतोष हर बार कुछ नया लेकर हाज़िर होते हैं. 

pinterest

आशुतोष गोवारिकर फ़िल्म को बहुत हद तक रियल रखने की कोशिश करते हैं, ताकि दर्शकों तक कहानी सही ढंग तक पहुंच पाये. उनकी ऐसी ही शानदार फ़िल्मों में से एक ‘जोधा अक़बर’ भी है. 1500 के दौरान मुगल शासन की कहानी जनता तक पहुंचाना, आशुतोष गोवारिकर के लिये एक टास्क था. पर उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया और ‘जोधा अक़बर’ के सेट को काफ़ी हद तक रियल दिखाने में कामयाब रहे. 

outlookindia

फ़िल्म की शूटिंग करजत में हुई थी. जहां बड़े पैमाने पर महल और रणयुद्ध वाले सेट बनाये गये. आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ़ करजत में बनाये सेट की लगात 12 करोड़ रुपये थी. इन सेट्स को तैयार करने के लिये सेट डिजाइनर नितिन देसाई ने आगरा और जयपुर से कुछ तस्वीरें ली थीं. 

pimacaphi

सेट की कुछ तस्वीरें:

pinterest
rampages
frockflicks
indiaforums
news18

ख़ैर, टीम और डायरेक्टर की मेहनत रंग लाई. ऋतिक रौशन और ऐश्वर्या स्टारर ये फ़िल्म सुपरहिट फ़िल्मों में से एक साबित हुई.