Pasoori Satyaprem Ki Katha: Youtube पर Coke Studio के गाने तो सुनेंगे ही होंगे. इतने रूहानी और दिल को छूने वाले होते हैं कि इन्हें लूप पर सुना जाता है. जैसे आतिफ़ असलम का ‘ताज दार-ए-हरम’ हो या गुरदास मान और दिलजीत दोसांझ का ‘कि बनूं दुनिया दा’ सहित ‘लाड़की’ और न जाने कितने बेहतरीन गाने, जो हमें कोक स्टूडियो ने दिए हैं. इन्हीं में एक है ‘पसूरी’ जिसकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. ये पाकिस्तान के कलाकार अली सेठी और शे गिल का गाना है, जिसने भारत के ट्रेंडिंग गानों की लिस्ट में जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के वो 7 चर्चित यंग सिंगर्स, जिनके गाने भारत में धड़ल्ले से सुने गए
दरअसल, ‘पसूरी’ गाना एक बार फिर ट्रेंड करने लगा है इस बार वजह इसके लिरिक्स नहीं, बल्कि साजिद नाडियाडवाला की आने वाली फ़िल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Pasoori Satyaprem Ki Katha) है. इसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मेन लीड हैं. सोर्स की मानें तो, ‘पसूरी’ को फ़िल्म में रीमेक किया जा रहा है. फ़िल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जिसे दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है.
कार्तिक और कियारा दोनों ही प्रोमोशन में जुट गए हैं और प्रोमोशन के दौरान कार्तिक ने जो किया उसे देखकर लोग इनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल, कार्तिक ने कियारा की चप्पलें जो इधर-उधर पड़ी थीं उन्हें अपने हाथ से उठा कर दिया जिसके बाद लड़कियां उनकी फ़ैंस चार गुना ज़्यादा हो गईं.
गाने के रीमेक को लेकर पाकिस्तानी लोग ‘सत्य प्रेम की कथा’ के निर्माताओं पर भड़क गए हैं क्योंकि वो नहीं चाहते कि पसूरी गाने का हिंदी रीमेक हो. इसकी वजह ये है कि पाकिस्तानी इसे अपना गाना मानते हैं. इन्होंने अपना विरोध जमकर दिखाया है.
ख़ैर, गाना बनता है या नहीं क्योंकि सेट तो गाने का तैयार हो चुका है तो बनेगा तो है ही. इससे पहले की गाना दोबारा रिलीज़ हो जाए आप पूरे गाने कि लिरिक्स का और ‘पसूरी’ शब्द का मतलब जान लीजिए. ‘पसूरी’ एक पंजाबी शब्द है जिसका उर्दू/हिंदी में मतलब ‘कश्मकश’ या ‘जल्दबाज़ी/तेजी’ (Pasoori Meaning In Hindi) दोनों होता है. आम तौर पर कठिन परिस्थिति के लिए पसूरी शब्द का इस्तेमाल होता है.
ये रहा पूरे गाने का मतलब:
लाइंस
अग लावां मजबूरी नु
आन जान दी पसूरी नु
ज़हर बने हां तेरी
पी जावां मैं पूरी नु
मीनिंग
अपनी परेशानियों को आग लगा दो
इंतजार को और हड़बड़ी को भी
अगर तुम्हारा प्यार ज़हर है
तो भी मैं इसे पी जाऊंगा
लाइंस
आना सी ओह नै आया
दिल बांग बांग मेरा टकराया
कागा बोल के दस जावें
पावां घेयो दी चूरी नु
मीनिंग
उसने कहा कि वह आएगा लेकिन नहीं आया
मेरा दिल बार-बार लड़खड़ाया
कौआ मुझे बताए ऐसा क्यों हुआ
उसे मिठाई की दावत मिलेगी
लाइंस
रावां च बावां च
ओह नु लुकावां
कोई मैनु ना रोके
मेरे ढोल जुदाइयां दी
तैनू खबर किवें होवे
आ जावे दिल तेरा
पूरा वि ना होवे
मीनिंग
मैं उसे अपनी प्यार भरी बांहों में छिपाऊंगा
मुझे कोई नहीं रोकता
मेरे प्यार, क्या तुम जानते हो कि जब हम अलग होंगे तो क्या होगा?
मुझे उम्मीद है कि तुम प्यार में पड़ोगे और तुम्हारा दिल टूटेगा
लाइंस
हां बनियां बनइयां दी
गल बात किवें होवे
आ जावे दिल तेरा
पूरा वि ना होवे
मीनिंग
मैं उसे अपनी प्यार भरी बांहों में छिपाऊंगा
मुझे कोई नहीं रोकता
मेरे प्यार, क्या तुम जानते हो कि जब हम अलग होंगे तो क्या होगा?
मुझे उम्मीद है कि तुम प्यार में पड़ोगे और तुम्हारा दिल टूटेगा
लाइंस
हां बनियां बनइयां दी
गल बात किवें होवे
आ जावे दिल तेरा
पूरा वि ना होवे
मीनिंग
हम बात कैसे करेंगे
मुझे उम्मीद है कि तुम प्यार में पड़ोगे और तुम्हारा दिल टूटेगा
लाइंस
भूल गई मजबूरी नु
दुनिया दी दस्तूरी नु
साथ तेरा है बथेरा
पूरा कर ज़रूरी नु
मीनिंग
मैं अपनी बेबसी को भूल गई,
और दुनिया रिवाजों को भी
तुम मेरे लिए काफी हो
मेरी किस्मत को
पूरा करो
लाइंस
आना सी ओह नै आया
रास्ता ना दिखलाया
दिल हमारा दे सहारा
ख़ाहिशात अधूरी नु
मीनिंग
उसने कहा कि वो आएगा लेकिन नहीं आया
मैं देख नहीं पाया, रास्ता छुपा था
मेरा दिल दिलासा देता है
अधूरी ख़्वाहिशों के लिए
लाइंस
वारी मैं जावां
मैं तैनू बुलावां
गल सारी तां होवे
मीनिंग
मुझे तुम पर प्यार आ रहा है
मैं तुम्हे बुला रही हूं
तभी तो बात होगी
लाइंस
मेरे ढोल जुदाइयां दी
तेनु खबर किवें होवे
आ जावे दिल तेरा
पूरा वि ना होवे
मीनिंग
मेरे प्यार, क्या तुम जानते हो कि जब हम अलग होंगे तो क्या होगा?
मुझे उम्मीद है कि तुम प्यार में पड़ोगे और तुम्हारा दिल टूटेगा
लाइंस
हां बनियां बनाइयां दी
गल बात किवें होवे
आ जावे दिल तेरा
पूरा वि ना होव
मीनिंग
हम बात कैसे करेंगे
मुझे उम्मीद है कि तुम प्यार में पड़ोगे और तुम्हारा दिल टूटेगा
लाइंस
मेरे ढोल जुदाइयां दी
सरदारी ना होवे
मेरे ढोल जुदाइयां दी
मेरे ढोल जुदाइयां दी सरदारी ना होवे
दिलदारां दी, सब यारां दी, आज़ारी ना होवे
मीनिंग
मेरे प्यार, इस दूरी को मत बढ़ने दो
मेरे प्यार, इस दूरी का क्या?
मेरे प्यार, इस दूरी को मत बढ़ने दो
प्यार करने वालों को दर्द मत दो
लाइंस
आ चलें ले के तुझे
है जहां सिलसिले
तू है वही, है तेरी कमी
बना दे, सजा दे, पनाह दे हमें
अब मतलब पता हो गया तो गाना एक दम टशन में सुनना.
ये भी पढ़ें: बिहार के अमरजीत ने पाकिस्तानी गाना ‘Pasoori’ को भोजपुरी में गाया, लोग बोले- गरदा उड़ा दिए हो भाई
आपको बता दें, Youtube पर ‘Pasoori’ गाने को 7 मिलियन Likes मिल चुके हैं.