Doctor G Cast’s Fees: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान ख़ुराना (Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फ़िल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) रिलीज़ हो चुकी है. एक बार फिर आयुष्मान एक कॉमेडी-ड्रामा लेकर आए हैं. इस बार मेडिकल कैंपस की कहानी है. मगर इसके लिए आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana Fees) ने मोटी रकम ली है.
फ़िल्म में एक डॉक्टर की कहानी है जो बनना तो चाहता है हड्डियों का डॉक्टर लेकिन बन जाता है महिला रोग विशेषज्ञ. कहानी दिलचस्प है और इसे डायरेक्ट किया है अनुराग कश्यप की छोटी बहन अनुभूति कश्यप ने. इसमें आयुष्मान के अलावा रकुल प्रीत सिंह, शीबा चड्ढा और शेफाली शाह जैसे उम्दा स्टार्स भी हैं. चलिए जानते हैं इस मूवी के लिए स्टार्स ने कितनी फ़ीस ली है.
फ़िल्म डॉक्टर जी के स्टार कास्ट की फीस (Doctor G Cast’s Fees)
ये भी पढ़ें: जानिए फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ के लिए प्रभास समेत पूरी स्टारकास्ट को कितनी फ़ीस मिली है
1. आयुष्मान ख़ुराना (Ayushmann Khurrana)
लीड एक्टर आयुष्मान ख़ुराना इस फ़िल्म में डॉक्टर उदय गुप्ता के रोल में हैं. इन्होंने इस रोल के लिए 9 करोड़ रुपये फ़ीस ली है. बताया जा रहा है कि ये फ़िल्म के बजट का लगभग 26 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें: हॉलीवुड फ़िल्मों के वो 11 Behind-The-Scenes, जिनकी वजह से ये फ़िल्में बन गईं शानदार
2. रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)
फ़िल्म में मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी हैं. ये एक महिला डॉक्टर फातिमा का किरदार करती नज़र आ रही हैं. इसके लिए इन्हें 3.5 करोड़ रुपये बतौर मेहनताना दिए गए हैं.
Doctor G
3. शेफाली शाह (Shefali Shah)
वेटरन एक्ट्रेस शेफाली शाह इसमें सीनियर डॉक्टर नंदिनी के रोल में हैं. ये एक महिला रोग विशेषज्ञ हैं, जो आयुष्मान की टीचर भी हैं. इन्हें 60 लाख रुपये इस रोल के लिए दिए गए हैं.
4. शीबा चड्ढा (Sheeba Chaddha)
मशहूर एक्ट्रेस शीबा चड्ढा भी इस मूवी में हैं. वो इसमें आयुष्मान की मां यानी उदय गुप्ता की मदर का रोल प्ले कर रही हैं. फ़िल्म में इनके कैरेक्टर का नाम लक्ष्मी देवी गुप्ता है. इन्हें इस किरदार के लिए 40 लाख रुपये अदा किए गए हैं.
5. झूमा मित्रा (Jhumma Mitra)
फ़िल्म में मशहूर टीवी एक्ट्रेस झूमा मित्रा भी हैं. ये एक डॉक्टर के रोल में दिखेंगी. इसके लिए इन्हें 20 लाख रुपये दिए गए हैं.
6. अन्य कलाकार
फ़िल्म में दो नए कलाकार भी हैं श्रद्धा जैन और परेश पाहुजा. इन दोनों को अपने-अपने रोल के लिए क्रमश: 7 और 5 लाख रुपये दिए गए हैं.