Doordarshan Famous Stars Who Died Early : एक समय ऐसा था, जब हमारे पास मनोरंजन के लिए आज के जैसे तमाम टीवी चैनल्स या OTT प्लेटफॉर्म्स नहीं हुआ करते थे. उस टाइम ख़ुद को एंटरटेन करने के लिए हमारे पास ज़्यादा ऑप्शन नहीं थे. उस दौर में किसी घर में टीवी होना भी काफ़ी बड़ी बात हुआ करती थी. उस वक़्त दूरदर्शन ही लोगों का एकमात्र सहारा बनकर उभरा था. इस बात में कोई शक़ नहीं है कि दूरदर्शन ने शाहरुख़ ख़ान समेत कई कलाकार भी हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री को दिए हैं. ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्हें दूरदर्शन (Doordarshan) ने ही स्टारडम दिया. वहीं, कई ऐसे कलाकार भी हैं, जिन्हें सफ़लता तो मिली, लेकिन वो आज हमारे बीच नहीं हैं.

opindia

ये भी पढ़ें: ‘हम लोग’ और ‘शांति’ सहित दूरदर्शन के वो 8 धारावाहिक जिन्होंने हमारे बचपन को दीं कई सुनहरी यादें

आइए आज आपको दूरदर्शन के कुछ आइकॉनिक सेलेब्स के बारे में बता देते हैं, जो दुनिया को बहुत जल्दी अलविदा कह गए. इन कलाकारों को आज भी लोग याद करते हैं.

1- प्रिया तेंदुलकर

90 के दशक के कॉमिक शोज़ में से एक ‘हम पांच‘ (Hum Paanch) भी था. इसमें क्या आपको वो एक्ट्रेस याद है, जिसकी तस्वीर हमेशा दीवार पर टंगी रहती थी? जी हां, हम बात कर रहे हैं इस शो की ‘रजनी‘ की, जिनका असल नाम प्रिया तेंदुलकर (Priya Tendulkar) था. दीवार पर लटकी फ़ोटो में भी उन्होंने अपने एक्सप्रेशन और डायलॉग से सबका दिल जीत लिया था. प्रिया ने 1969 में एक स्टेज प्ले से एक्टिंग की दुनिया में क़दम रखा था, लेकिन उसके बाद क़रीब पांच साल तक उन्होंने दूसरी नौकरियां की. इसमें एयर होस्टेस, रिसेप्शनिस्ट, न्यूज़ रीडर आदि काम शामिल हैं. हालांकि, वो इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में ही कमबैक किया और दूरदर्शन के शोज़ से लोकप्रियता पाई. प्रिया का 47 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर के चलते निधन हो गया था.

aajtak

2- जसपाल भट्टी

90s के समय में जब दुनिया ब्लैक एंड व्हाइट टीवी के ग्लैमर से रूबरू थी, तब एक सरदार जी ने अपने अनोखे अंदाज से न सिर्फ़ लोगों को गुदगुदाया, बल्कि हल्के-फुल्के अंदाज में कई चीज़ों पर निशाना भी साधा. हम यहां जसपाल भट्टी (Jaspal Bhatti) की बात कर रहे हैं, जो साल 1989 में ‘फ्लॉप शो’ सीरियल से सबके दिल में बस गए थे. इसके अलावा दूरदर्शन के सीरियल ‘उल्टा पुल्टा’, ‘सहजी की एडवाइस’, ‘फुल टेंशन’, ‘थैंक यू जीजाजी’, और ‘ढाबा जंक्शन’ जैसे शोज़ में भी वो नज़र आए. 25 अक्टूबर 2012 को अपने बेटे की फिल्म के प्रमोशन के लिए जाते वक़्त उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें जसपाल की मौत हो गई.

tribune india

3- समीर खाख़र

दूरदर्शन के पॉपुलर सीरियल ‘नुक्कड़‘ में खोपड़ी का किरदार निभाने वाले समीर खाखर (Sameer Khakhar) को कौन नहीं जानता? उन्होंने गुजराती थिएटर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. ये बात ज़्यादातर लोगों को नहीं पता है कि समीर को तीन ही एपिसोड के लिए खोपड़ी के क़िरदार के लिए लिया गया था, लेकिन उन्हें बेहद प्यार मिलने के बाद उन्हें पूरे सीरियल में जगह दे दी गई. 1995 के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया, जिसके बाद वो अपनी पत्नी के साथ देश और एक्टिंग छोड़ कर चले गए. 14 मार्च 2023 में सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उनकी किडनी फेल हो गई. इसके अगले दिन उनके हार्ट ने काम करना बंद कर दिया और वो इस दुनिया को अलविदा कह गए.

lallantop

ये भी पढ़ें: शम्मी नारंग से लेकर नीलम शर्मा तक, 90’s के वो 10 न्यूज़ एंकर जिन्होंने हमें समाचारों से जोड़ा

4- मोहन गोखले

दूरदर्शन के ज़माने के कुछ ऐसे चेहरे थे, जिनकी झलक हमेशा के लिए फैंस के दिलों में कैद हो गई थी. इनमें से एक चेहरा था दूरदर्शन पर आनेवाले कॉमेडी शो ‘मिस्टर योगी’ के एक्टर मोहन गोखले (Mohan Gokhale) का. 70 के दशक में हिन्दी, गुजराती और मराठी, तीनों भाषाओं के नाटकों में खूब काम किया. टीवी शोज़ के अलावा उन्होंने कई फ़िल्मों में भी काम किया. साल 1999 में कमल हसन के साथ उनकी फिल्म ‘हे राम’ में भी काम कर रहे थे. बताया जाता है कि चेन्नई में ‘हे राम’ के लिए काम करते समय ही एक रात अचानक उनका निधन हो गया था.

scroll.in

5- जतिन कनकिया

‘श्रीमान श्रीमति’ में केशव कुलकर्णी का किरदार आज भी लोगों को खूब पसंद है. उनका ये किरदार एक मिडिल क्लास आदमी से काफ़ी मेल खाता है. इसे जतिन कनकिया (Jatin Kanakia) ने निभाया था. ये शो तीन साल तक चला. उस समय उन्होंने भारत के घर घर में ऐसी पहचान बनाई कि उन्हें प्रिंस ऑफ कॉमेडी तक कहा जाने लगा. इस सीरियल से उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी कि बॉलीवुड से भी काम के ऑफ़र मिलने लगे. हालांकि, उनका अंतिम समय काफ़ी दर्दनाक था. उन्हें कमर में काफ़ी तकलीफ़ रहती थी. उन्होंने इस दर्द को आम समझा, लेकिन हालत बिगड़ने पर जब चेकअप कराया तब उन्हें ये जानकारी मिली कि वो खतरनाक पैनक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित हैं. लंबे समय तक इलाज चलने के बाद जतिन इस दुनिया को 46 साल की उम्र में अलविदा कह गए.

imdb