Doordarshan Iconic Serial Directed by Ramesh Sippi : इन दिनों आपको टीवी चैनलों पर तमाम टीवी सीरियल देखने मिलेंगे. अगर एक से मन भर गया, तो दूसरे चैनल पर स्विच कर लिया. यही नहीं, अगर टीवी सीरियल्स से बोर हो जाओ, तो OTT प्लेटफॉर्म्स पर देखने के लिए आज के समय में तमाम वेब सीरीज़ मौजूद हैं. साथ ही अगर किसी सीरियल का एपिसोड छूट गया हो, तो भी कोई दिक्कत नहीं. आप उसे इंटरनेट पर बाद में आराम से अपने मन मुताबिक टाइमिंग पर भी देख सकते हैं.

india today

लेकिन आज भले ही तमाम सीरियल्स टीवी पर एयर होते हों, लेकिन एक दौर में दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल्स का क्रेज़ कुछ अलग ही लेवल का था. दूरदर्शन (Doordarshan) पर प्रसारित टीवी शोज़ भले ही आजकल के जैसे HD क्वालिटी के ना होते हों, लेकिन उनमें दिखाई गई आम लोगों से जुड़ी कहानी दर्शकों के दिल को छू जाती थी.

ये भी पढ़ें: कम उम्र में 70 साल की महिला बनी थी ये एक्ट्रेस, जानिए टीवी शो ‘बुनियाद’ की लज्जो जी अब कहां हैं?

एक ऐसा ही 1986 में आने वाला शो था ‘बुनियाद’ (Buniyaad). इसकी कहानी 1947 में हुए भारत के विभाजन और उसके परिणाम पर आधारित थी. इस शो ने उस दौर में ख़ूब TRP बटोरी थी. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

क्या थी शो की कहानी?

इसमें हवेलीराम के परिवार की कहानी थी, जो 1916 से लेकर 1978 तक थी. ये परिवार लाहौर के बिच्छोवाली गली में रहता था. विभाजन के बाद ये परिवार भारत आ गया. यहां उसे पाकिस्तान के संपत्ति के आधार के रूप में लाजपत नगर में एक घर मिला. उन्हें अपना गांव-देश मजबूरी में छोड़कर आना पड़ा था. भारत आने के बाद वो परिवार कैसे नए माहौल में एडजस्ट करता है, कैसे सर्वाइव करता है. इस सीरियल की यही कहानी है.

mumbai mirror

शो को कहा जाता था ‘टीवी की शोले’

इस शो की कहानी मनोहर श्याम जोशी ने लिखी थी और इसे आइकॉनिक फ़िल्म शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippi) ने डायरेक्ट किया था. शो में आलोक नाथ (Alok Nath) ने ‘हवेलीराम‘ का किरदार निभाया था. वहीं, अनीता कंवर ने 70 साल की लाजवंती का कैरेक्टर निभाकर अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ दिया था. एक्टर कँवलजीत इसमें ‘सतबीर’ के रोल में दिखे थे. इसके अलावा शो में विजयेंद्र घाटघे, किरण जुनेजा सिप्पी, दलीप ताहिल और सोनी राज़दान ने भी अहम रोल निभाए थे.

indian express

शो के वक़्त प्रेग्नेंट थीं सोनी राज़दान

इस पूरे शो की शूटिंग के दौरान सोनी राज़दान (Soni Razdan) प्रेग्नेंट थीं. इस बारे में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में भी बताया था. उन्होंने बताया था कि वो शो के ख़त्म होने तक प्रेग्नेंट थीं. उस दौरान उनकी शादी महेश भट्ट से हो चुकी थी. उन्होंने इस शो में ‘सुलोचना’ का क़िरदार निभाया था.

toi

ये भी पढ़ें: ‘हम लोग’ और ‘शांति’ सहित दूरदर्शन के वो 8 धारावाहिक जिन्होंने हमारे बचपन को दीं कई सुनहरी यादें