90’s की यादें भूले से भी भुलाई नहीं जाती. 90 के दशक की सुनहरी यादें हमें आज भी तरो-ताज़ा कर देती हैं. खासकर 90 के दशक में हमें टीवी धारावाहिक बेहद पसंद होते थे. दूरदर्शन पर आने वाले ‘महाभारत’, ‘रामायण’, ‘मालगुड़ी डेज़’, ‘शक्तिमान’, ‘श्रीकृष्ण’, ‘ब्योमकेश बक्शी’, ‘देख भाई देख’, ‘कैप्टन व्योम’ जैसे धारावाहिकों को लेकर बच्चों के बीच जो क्रेज़ उस दौर में देखने को मिलता था वो आज के धारावाहिकों में नहीं मिलता. उस दौर में हमारे पास केवल दूरदर्शन एंटरटेनमेंट का एकमात्र ज़रिया होता था.

ये भी पढ़िए: जानिए ‘श्रीकृष्ण’ सीरियल की ‘रुकमणि’ आज 30 साल बाद कहां हैं और कैसी दिखती हैं

paulwriter

आज के दौर में लोग काम की व्यस्तता के साथ अपने ही दायरे में सिमटते जा रहे हैं. करीबियों के साथ गुजरने वाले फुर्सत के पलों की जगह मोबाइल और सोशल मीडिया ने ले ली है. लेकिन 80-90 के दशक में फ़ुर्सत के पल अपनों के साथ और भी हसीन और खुशनुमा लगते थे. बच्चों और बड़ों की रविवार की छुट्टी दूरदर्शन के ‘संडे स्पेशल प्रोग्राम्स’ के नाम होती थी. ये वो दौर था जब दूरदर्शन के ‘संडे स्पेशल प्रोग्राम्स’ को देखने के लिए घर आस-पड़ोस के लोग भी एकत्र हो जाया करते थे. सुबह के 7 बजने से पहले ही लोग छत पर लगे एंटीना को घूमाकर सिग्नल चेक कर लिया करते थे.

youtube

दरअसल, हाल ही में दूरदर्शन (Doordarshan) के ‘संडे स्पेशल प्रोग्राम्स’ का 34 साल पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. साल 1989 में प्रसारित होने वाले दूरदर्शन के ‘संडे स्पेशल प्रोग्राम्स’ के इस वीडियो को देखने के बाद लोग पुराने दिनों को याद कर के भावुक हो रहे हैं. अपने फ़ेवरेट प्रोग्राम की लिस्ट देख लोगों को अपने बचपन के दिन आ गए.

https://www.youtube.com/watch?time_continue=1&v=QADKbeWnlSE&embeds_referring_euri=https%3A%2F%2Fndtv.in%2F&source_ve_path=Mjg2NjY&feature=emb_logo

वायरल वीडियो में आप साल 1989 में रविवार को प्रसारित होने वाले ‘दूरदर्शन न्यूज’, ‘रंगोली’, ‘द स्पेस सिटी सिग्मा’, ‘महाभारत’, ‘फिर वही तलाश’, ‘नींव’, ‘विश्वामित्र’, ‘टेलीफ़िल्म’, ‘हिंदी फ़ीचर फ़िल्म’ जैसे सभी शोज के नाम और उनकी टाइमिंग को देख पा रहे होंगे. वीडियो देखने के बाद यूज़र्स नॉस्टाल्जिया ज़ोन में जाकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ndtv

इस दौरान एक यूज़र ने लिखा, ‘अब चाहकर भी वो अच्छे दिन वापस नहीं आ सकते, वो दिन चले गए’. दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘काश कि बचपन वापस आ जाए और दोबारा ये सब कुछ देखने को मिले, कितना अच्छा वक़्त था वो?’.

ये भी पढ़िए: जानिए 35 साल बाद ‘महाभारत’ धारावाहिक के ‘अभिमन्यु’, अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं