जिस दिन कोई शक्ल देख कर ये बोल दे कि तुम थोड़ी बहुत किसी सेलिब्रिटी की तरह लगती हो, उस दिन मूड सेट हो जाता है. ये कभी न कभी किसी के साथ हुआ भी होगा. कई बार राह चलते कोई इंसान हूबहू किसी स्टार की तरह लगता है तो लगता है कि क्या सही में स्टार्स के हमशक्ल होते होंगे?
बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के हमशक्ल की तरह, कई पाकिस्तानी स्टार्स के हमशक्ल बॉलीवुड और हॉलीवुड में ढूंढे BrandSynario ने. आपको इनमें से कितनों से शक्ल एक जैसी लगी, ज़रूर बताएं:
1. नाज़िया हसन- अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी अनुष्का शर्मा की और पाकिस्तान की सिंगर नाज़िया हसन के चेहरे काफ़ी हद तक एक जैसे हैं. हालांकि नाज़िया अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन दोनों की आंखों की बनावट और बोन स्ट्रक्चर लगभग एक जैसा है.
2. सनम बलोच- अनुष्का शर्मा
एक और सेलिब्रिटी जिसकी शक़्ल काफ़ी हद तक अनुष्का शर्मा की तरह है, वो है सनम बलोच.
3. नीलम मुनीर-Cindy Crawford
हॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस में से एक, Cindy Crawford जैसे लुक्स बहुत कम एक्ट्रेस के हैं. लेकिन ये भी सच है कि नीलम मुनीर के फीचर्स उनसे काफ़ी मिलते है.
4. ओस्मान ख़ालिद बट-ऑर्लैंडो ब्लूम
ओस्मान खालिद को पाकिस्तान का ऑर्लैंडो ब्लूम यूं ही नहीं कहा जाता. दोनों की शक्ल काफ़ी हद तक मिलती हैं.
5. अदील हाशमी-सिमोन हेलबर्ग
इन दोनों के बीच सबसे बड़ी सिमिलैरिटी है इनकी नाक. या तो आपको ये एक जैसे लगेंगे, या फिर इसी वजह से अलग.
6. जावेरिया अब्बासी-सोनाक्षी सिन्हा
इन दोनों की जॉ लाइन्स की वजह से ये हूबहू एक जैसे लगते हैं. शकलें मिलाने के बाद, काफ़ी लोगों का मानना है कि दोनों एक दूसरे के हमशक्ल हैं.
7. सायरा यूसुफ़ – पिक्सी लॉट
दोनों की स्माइल भी प्यारी है फेस कट भी काफ़ी हद तक एक जैसा. इन दोनों में से बस कोई एक अपने बाल अगर डाई करवा ले, तो कोई फ़र्क नहीं बता पाएगा.
8. अर्जी फ़ातेमा-कृति सैनन
इनकी शक़्लें भले ही मिलती न हों, मगर एक साथ खड़ी हों, तो कोई फ़र्क नहीं बता सकता.
9. शैमून अब्बसी-अक्षय कुमार
दोनों अपनी-अपनी इंडस्ट्री के एक्शन हीरो कहे जाते हैं, और फिटनेस भी ज़बरदस्त है.
10. सादिया खान-नरगिस फाखरी
कोई डिफरेंस?
11. मेहविश हयात-नरगिस फाखरी
ये दोनों ही बहुत खूबसूरत महिलाएं हैं. इनकी नाक और चीक बोन्स काफ़ी हद तक इन्हें एक-जैसा बनाती हैं.
12. इमरान अब्बास-टॉम क्रूज़
भले ही इन दोनों का दूर-दूर न हो, पर इमरान को पाकिस्तान का टॉम क्रूज़ तो कहा ही जा सकता है.
इनके कोई और भी हमशक्ल अगर आपको दिखें, तो हमें ज़रूर बताएं!