फ़िल्म इंडस्ट्री में आए दिन किसी न किसी की लड़ाई की ख़बरें सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इन्हीं लड़ाई की खबरों के बीच एक नई जंग छिड़ गई है, रैपर बादशाह और Dr. Zeus के बीच.
आयुष्मान खुराना स्टारर ‘बाला’ का पहला गाना ‘Don’t Be Shy’ रिलीज़ हो चुका है. ये गाना Rouge और Dr. Zeus द्वारा गाये गए एक गाने का रिक्रिएटेड वर्जन है.
इस गाने के रिप्राइज्ड वर्जन को मशहूर जोड़ी सचिन-जिगर ने तैयार किया है और गाने को शाल्मली खोलगड़े और बादशाह ने गाया है.
जैसे ही गाने का वीडियो रिलीज़ हुआ संगीतकार Dr. Zeus ने ट्विटर पर जाकर अपनी नारज़गी जताई.
Are u guys taking the piss @sonymusicindia @MaddockFilms @Its_Badshah @SonyMusicUK @SachinJigarLive wen did u compose don’t b shy & kangna.. more to the point how dare u guys b riding off ma old hits & fuckin them up??? Ya need to get original🖕🏽My lawyers will b in touch🖕🏽
— Dr Zeus (@drzeusworld) October 18, 2019
Dr. Zeus के इस ट्वीट के बाद बादशाह ने भी ट्ववीट कर अपनी सफाई दी और ग़लतफ़हमियां दूर करने का भरोसा दिलाया.
to go through something like this. I got on the song, which has been recreated by my dear friends Sachin Jigar, only after making sure we had the necessary rights. But still if there’s any misunderstanding, ill make sure it gets cleared asap. I support Zeus Paaji.
— BADSHAH (@Its_Badshah) October 18, 2019
Badshah
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘बाला’ में भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी हैं. ये फ़िल्म 7 नवंबर को रिलीज़ होगी.