Dream Girl 2 Star Cast Fees: 4 साल बाद एक बार फिर ड्रीम गर्ल (Dream Girl) अपनी मनमोहक अदाओं से सबको रिझाने आ रही है. ड्रीम गर्ल की आवाज़ फिर कानों में पड़ते ही तन-बदन जल तरंग हो जाएगा. इसका पहला पार्ट 2019 में आया था और उसकी अपार सफलता के बाद ही मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लाने की तैयारी में है. इसके दोनों को पार्ट को राज शांडिल्य ने निर्देशित किया है और इसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं. ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है. 31 जुलाई को फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ हो चुका है और 1 अगस्त यानि आज ट्रेलर भी आ गया है.
फ़िल्म के पहले पार्ट को दर्शकों ने जमकर प्यार दिया था. आयुष्मान खुराना ने पहली फ़िल्म के 25 करोड़ रुपये फ़ीस ली थी. मगर कोविड का असर आयुष्माना खुराना की इस बार की फ़ीस पड़ा है तो ड्रीम गर्ल की सैलरी के साथ-साथ बाकी स्टारकास्ट की भी सैलरी (Dream Girl 2 Star Cast Fees) जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Jawan Starcast Fees: शाहरुख़ ख़ान से लेकर नयनतारा तक, इन 7 स्टार्स ने ली है करोड़ों की फ़ीस
1. आयुष्माना खुराना (Ayushmann Khurrana As Karam)
सैलरी: 15 करोड़ रुपये
2. अनन्या पांडे (Ananya Pandey As Pari)
सैलरी: 3 करोड़ रुपये
3. परेश रावल (Paresh Rawal)
सैलरी: 1.5 करोड़ रुपये
4. राजपाल यादव (Rajpal Yadav)
सैलरी: 1 करोड़ रुपये
5. अन्नु कपूर (Annu Kapoor)
सैलरी: 85 लाख रुपये
6. विजय राज (Vijay Raaz)
सैलरी: 70 लाख रुपये
7. असरानी (Asrani)
सैलरी: 45 लाख रुपये
8. मनोज जोशी (Manoj Joshi)
सैलरी: 35 लाख रुपये
ये भी पढ़ें: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए रणवीर-आलिया सहित जानिए इन 7 स्टार्स ने ली कितनी तगड़ी फ़ीस
इसमें आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, परेश रावल, राजपाल यादव, अन्नू कपूर और विजय राज मुख्य भूमिकाओं में हैं. फ़िल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.