अजय देवगन (Ajay Devgn) और तबू (Tabu) स्टारर फ़िल्म ‘दृश्यम’ (Drishyam) की सीरीज़ ऑडियंस को ख़ूब पसंद आई थी. अब इस फ़िल्म के नाम एक और क़ामयाबी जुड़ गई है. अब इस फ़िल्म का कोरियन रीमेक बनने जा रहा है. हाल ही में इसकी अनाउंसमेंट कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में हुई है. पैनोरमा स्टूडियोज़ और एंथोलॉजी स्टूडियोज़ के बीच फ़िल्म को लेकर पार्टनरशिप हुई है. इसी के साथ ये पहली भारतीय फ़िल्म बन गई है, जिसकी कोरियाई भाषा में रीमेक बनने जा रहा है.

आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि पहली बार दृश्यम साल 2013 में मलयालम भाषा में बनी थी. इसमें मोहनलाल का लीड रोल था. अब तक ये 7 भाषाओं में बनाई जा चुकी है. इसमें तीन विदेशी भाषा भी शामिल हैं. अब ये 8वीं बार कोरियन भाषा में बनने जा रही है. इस फ़िल्म में ‘पैरासाइट’ एक्टर सॉन्ग कांग हो एक्टिंग करेंगे और डायरेक्टर किम जी वून होंगे.

ये भी पढ़ें: ‘दृश्यम 2’ स्टार अक्षय खन्ना के 7 रोल्स, जो साबित करते हैं कि वो हिंदी सिनेमा के अंडररेटेड एक्टर हैं

जैसे ही ये ख़बर सोशल मीडिया पर फ़ैली, नेटीजंस ख़ुद को शांत नहीं रख पाए और लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे. आइए आपको नेटीजंस के रिएक्शन के बारे में बता देते हैं.