बीते मंगलवार को ‘मुंबई मेरी जान’, ‘दृश्यम’, ‘फ़ोर्स’, ‘रॉकी हैंडसम’ और ‘मदारी’ जैसे दमदार फ़िल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत का हैदराबाद में देहांत हो गया है. कामत हिंदी के साथ-साथ मराठी फ़िल्मों के भी जाने-माने निर्देशक थे.  

filmfare

बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय निशिकांत कामत पिछले दो सालों से ‘Liver Cirrhosis’ से ग्रसित थे. 31 जुलाई को उन्हें हैदराबाद के AIG हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

timesofindia

बता दें कि निशिकांत कामत निर्देशन के साथ-साथ ‘रॉकी हैंडसम’, ‘भावेश जोशी’, ‘जूली 2’, ‘डैडी’, ‘हवा आने दे’ और ‘404 Error Not Found’ जैसी फ़िल्मों में दमदार एक्टिंग भी कर चुके हैं. निर्देशक के तौर पर इरफ़ान ख़ान स्टारर ‘मदारी’ उनकी आख़िरी फ़िल्म थी.

dnaindia

फ़ोर्स फ़ेम निशिकांत कामत तो चले गए, लेकिन पीछे छोड़ गए हमारे लिए अपनी कुछ शानदार फ़िल्में. तो चलिए क्यों न इस बार उनकी इन 7 बेहतरीन फ़िल्मों को OTT प्लेटफॉर्म्स देख लिया जाए.

1- फ़ोर्स (Disney+Hotstar)

निर्देशक के तौर पर निशिकांत कामत की पहली हिंदी फ़िल्म ‘हवा आने दे’ थी, लेकिन उन्हें असल पहचान जॉन अब्राहम स्टारर फ़िल्म ‘फ़ोर्स’ से मिली थी. ‘फ़ोर्स’ बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही थी. 

2- दृश्यम (Netflix)

अजय देवगन स्टारर ये थ्रिलर फ़िल्म निशिकांत की पहली सुपरहिट फ़िल्म थी. साल 2013 में आई मलयालम फ़िल्म ‘दृश्यम’ की रीमेक इस फ़िल्म ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई थी.

3- मुंबई मेरी जान (Netflix)  

ये फ़िल्म निशिकांत कामत की सबसे बेहतरीन फ़िल्मों में से एक है. इरफ़ान ख़ान, आर माधवन, सोहा अली ख़ान, परेश रावल और के. के. मेनन स्टारर इस फ़िल्म की कहानी लाजवाब थी.  

4- रॉकी हैंडसम (YouTube)  

निशिकांत कामत ने जॉन अब्राहम स्टारर इस एक्शन फ़िल्म में निर्देशन के साथ-साथ अपनी दमदार एक्टिंग से भी दर्शकों का दिल जीत लिया था. साउथ कोरियन फ़िल्म ‘The Man From Nowhere’ की रीमेक ‘रॉकी हैंडसम’ में बॉलीवुड का अब तक का बेस्ट एक्शन देखा गया था.  

5- मदारी (YouTube)   

इस फ़िल्म को इरफ़ान ख़ान की लाजवाब एक्टिंग और निशिकांत कामत के शानदार निर्देशन के लिए हमेशा याद किया जाएगा. ‘मदारी’ फ़िल्म इसलिए भी याद की जाएगी क्योंकि निर्देशक के तौर पर ये निशिकांत कामत की आख़िरी फ़िल्म थी.

6- लय भारी (Zee5)

रितेश देशमुख स्टारर ‘लय भारी’ मराठी फ़िल्म थी. ये फ़िल्म सुपरहिट रही थी. ‘सातच्या आट घारत’ और ‘डोम्बिवली फ़ास्ट’ के बाद ये उनकी तीसरी मराठी फ़िल्म थी.

7- डोम्बिवली फ़ास्ट (YouTube)

ये फ़िल्म निशिकांत कामत की सबसे बेहतरीन मराठी फ़िल्म थी. इस फ़िल्म ने ही उन्हें निर्देशक के तौर पर असल पहचान दिलाई थी. अगर आपने अभी तक नहीं देखी तो इस बार ज़रूर देख लें.

Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.