90 और 80 के दशक में पैदा हुए हर बच्चे के लिए खुशखबरी है. उस समय के बच्चों का पसंदीदा रहा कार्टून ‘डक टेल्स’ जल्द ही लौट रहा है. अंकल स्क्रूज और उनके नन्हें दोस्त फिर आ रहे हैं मस्ती का पिटारा लेकर. डिज़नी XD नेटवर्क ने गुरुवार को डक टेल्स सीरिज़ का ट्रेलर जारी किया है. इसे यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं.
इसके साथ ही डिज़नी ने यह घोषणा भी की है कि वह इस शो का दूसरा सीज़न भी जल्द ही लेकर आएंगे. ‘DuckTales the Movie: Treasure of the Lost Lamp’ 1990 में आई थी, जो बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. ये है ‘डक टेल्स’ का नया ट्रेलर:
तो अंकल स्क्रूज और उनके नटखट भतीजों के रोमांचक कारनामे देखने के लिए तैयार हो जाइये और कहिये ‘ज़िन्दगी तूफ़ानी है…’!
आपके लिए टॉप स्टोरीज़