अरशद वारसी और भूमि पेडनेकर की फ़िल्म ‘दुर्गामती’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया. ट्रेलर में राजनीति, डर और एक्शन है. अरशद वारसी और भूमि पेडनेकर की ज़बरदस्त एक्टिंग ट्रेलर से एक पल नज़र नहीं हटने दे रही.

DNA

कहना ग़लत नहीं होगा कि काफ़ी समय बाद Amazon Prime पर कुछ धमाकेदार आने जा रहा है. ‘दुर्गामती’ का ट्रेलर फ़ुल ऑन एंटरटेनमेंट है. एक्शन से भरपूर ट्रेलर देखने के बाद फ़िल्म रिलीज़ का इंतज़ार है.

koimoi

फ़िल्म 11 दिसबंर को रिलीज़ होगी. जिसका डायरेक्शन G. Ashok ने किया है. वहीं प्रोड्यूसर अक्षय कुमार और भूषण कुमार है. अब ट्रेलर देखते हैं.