How Much 12th Fail Actor Vikrant Massey Educated: फ़िल्म 12th फ़ेल (12th Fail) सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. जिसमें एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने अहम भूमिका निभाई है. इस फ़िल्म की कहानी एक ऐसे IPS के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके लिए ईमानदारी सर्वोच्च है. साथ ही इस फ़िल्म में IPS मनोज कुमार शर्मा के एजुकेशनल बैकग्राउंड के बारे में विस्तार से बताया गया है. लेकिन फ़ैंस उत्सुक हैं कि फ़िल्म 12th फ़ेल (12th Fail) में लीड रोल निभाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी कितने पढ़े-लिखें हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको विक्रांत की एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन के बारे में बताएंगे.
ये भी पढ़ें: जानिए मात्र 15 मिनट की एक्टिंग के लिए 12th Fail में विकास दिव्यकीर्ति सर ने कितनी फ़ीस ली
निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा द्वारा बनाई गई इस फ़िल्म को IMdb पर 9.3 की रेटिंग मिल चुकी है. यहां तक कि क्रिटिक्स ने भी इस फ़िल्म को 2023 की बेस्ट फ़िल्म क़रार कर दी है. इस फ़िल्म में लीड रोल निभाने वाले विक्रांत बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर हैं. जिन्होंने बहुत सी सुपरहिट फ़िल्मों में अदाकारी की है. विक्रांत ने फ़िल्मों में डेब्यू फ़िल्म ‘लूटेरा’ से किया था. जिसके बाद उन्होंने वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ ‘हसीन दिलरुबा’, ‘छपाक’, ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फ़िल्मों में काम किया.
वहीं 12th फ़ेल (12th Fail) एक्टर विक्रांत की एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन की बात करें, तो उन्होंने वर्सोवा के St. Anthony’s High School से अपनी शिक्षा पूरी की. उसके बाद उन्होंने R. D. National College of Arts & Science से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. उन्हें बचपन से एक्टिंग का बहुत शौक था. जिसकी वजह से केवल 7 वर्ष की आयु से उन्होंने डांस और थिएटर परफॉरमेंस शुरू कर दी थी.
असली घटना पर आधारित फ़िल्म ’12th फ़ेल’ ऑडियंस को बहुत पसंद आ रही है. क्या आपने अभी तक ये फ़िल्म देखी?
ये भी पढ़ें: दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है 12th Fail फ़िल्म, कहा- ‘इस साल की सबसे बेहतरीन फ़िल्म’