ई बॉलीवुडिया कलाकार जब तक हमारी बुद्धि को पूरी तरह भूसे से भर न देंगे, तब तक मानेंगे नहीं. एक के बाद एक दर वाहियात फ़िल्मों के ट्रेलर धकापेल रिलीज़ हो रहे हैं. फ़ेहरिस्त में नया नाम है एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) का. फ़िल्म ‘एक विलन’ का सीक्वेल है. मगर क्यों है? ये सवाल पूछकर अपना टाइम वेस्ट न करें. है तो है. तुम्हारा काटकर (जेब) पैसा कमाना है.
ये भी पढ़ें: Saas Bahu Achaar Pvt Ltd Trailer: ज़िंदगी में हो अगर खट्टापन तो रोने का नहीं, अचार डालने का
अब ट्रेलर रिलीज़ हो ही गया है, तो हम भी अपनी सिनेमा की टपरी (Cinema Ki Tapri) पर चौड़िया कर बैठ गए हैं. तो चलिए करते हैं इस एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) का पोस्टमार्टम.
ट्रेलर के मुताबिक, कहानी पिछली फ़िल्म से 8 साल बाद शुरू हो रही है. कोई नया विलन लौट आया है, जो एक तरफ़ा मोहब्बत करने वाले आशिकों की का मसीहा बनना चाह रहा है. मतलब है कि वो उस लड़की को ही मार देता है, जिसका कोई वन साइडर लवर हो. अब ये क़ातिल मसीहा कौन है किसी को नहीं मालूम. क्योंकि, चार मेन क़िरदार हैं. जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी. इनमें से कोई भी वो क़ातिल हो सकता है.
मतलब फ़िल्म के दो लीड एक्टर्स कौन रखे गए, जॉन और अर्जुन. जॉन को देख कर तो लग रहा कि वो अभी तक अपनी फ़िल्म फ़ोर्स से बाहर ही नहीं आ पाए हैं. एकदम सेम लुक. भइया खाली बॉडी ही दिखानी हो, तो कोई बॉडी-बिल्डिंग का कॉम्पिटीशन लड़ लो. फालतू फ़िल्म बनाकर सिनेमा की हेल्थ काहे ख़राब कर रहे.
ऊपर से दूसरे एक्टर अर्जुन कपूर, जिनके आगे ससुरा पत्थर भी रख दो, तो वो ज़्यादा रिएक्शन दे बैठेगा. सच बता रहे, मंगल पर जीवन मिल सकता है, मगर इन दोनों ही एक्टर्स के चेहरों पर रिएक्शन नहीं. हां, फ़िल्म में एक बार इनके चेहरों पर अच्छा रिएक्शन देखने को मिलता है, लेकिन तब इन्होंने मास्क लगाया हुआ था.
बाकी 29 जुलाई जब ये फ़िल्म रिलीज़ होगी, तो ऑडियंस के लिए सबसे बड़ा थ्रिल यही होगा कि वो टिकट लेकर थियेटर में घुसें. क्योंकि, फिर भागने के लिए न तेरी गलियां मिलेंगी न मेरी.