एकता कपूर (Ekta Kapoor) को भारतीय टेलीविज़न की रानी कहा जाता है. उनके प्रोडक्शन बालाजी टेलीफ़िल्म्स ने कई सक्सेसफ़ुल डेली टीवी सीरियल दिए हैं, जिन्हें देख कर हम बड़े हुए हैं. एकता साल 1995 से हिंदी टीवी सीरियल प्रोड्यूस कर रही हैं. अपने हर टीवी शो में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कई फ़्रेश चेहरों को भी इंट्रोड्यूस किया था. यहां तक आज भी उनके टीवी शोज़ बंपर टीआरपी बटोरते हैं.   

hindustantimes

आज यानि 7 जून को एकता कपूर अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. आइए उनके जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनके वो सीरियल्स के बारे में, जिन्हें देखते-देखते हम बड़े हुए हैं.

1-हम पांच

एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस ये सीरियल 90s के समय का सबसे फ़ेमस शो था. इस शो ने अपने हंसते-हंसते पेट में दर्द देने वाले क्रेज़ी कैरेक्टर्स के चलते काफ़ी पॉपुलैरिटी हासिल की. ये शो चार सालों तक चला था. साल 2005 में ये शो दूसरे सीज़न के साथ आया और 2006 तक चला. इस शो की कास्ट को काफ़ी स्टारडम मिला और सभी आइकॉनिक टीवी स्टार्स बन गए.

itsezone

ये भी पढ़ें: कहीं तो होगा: एकता कपूर का वो सीरियल जो उस दौर में सबका फ़ेवरेट था, आज उसके स्टार्स ऐसे दिखते हैं

2-क्यूंकि सास भी कभी बहू थी

ये पॉपुलर शो पहली बार जुलाई 2000 में प्रीमियर हुआ था और 8 सालों तक टीवी पर सक्सेसफुल रहा था. इसे स्टार प्लस चैनल पर एयर किया गया था और इस नेटवर्क को काफ़ी पॉपुलैरिटी मिली, क्योंकि टीवी पर ये शो नंबर 1 था. इसके अलावा इस शो ने लगातार पांच सालों तक बेस्ट सीरियल अवार्ड भी जीता था. इस शो की TRP भी 22.4 गई थी, जिसे अब तक कोई भी शो हासिल नहीं कर पाया है. स्मृति ईरानी जोकि इस शो की लीड एक्ट्रेस थीं, वो मौजूदा समय में कैबिनेट मंत्री हैं.  

timesnowhindi

3-कसौटी ज़िन्दगी की

एकता कपूर का ये शो भारतीय टीवी पर सबसे लंबा चलने वाला तीसरा शो है. इस शो में लीड पेयर प्रेरणा और अनुराग के बीच की केमिस्ट्री ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. इस शो ने कई फ़ेमस स्टार्स जैसे क्रिस्टल डिसूज़ा, जेनिफ़र विंगेट, करणवीर बोहरा, सुरवीन चावला, कृतिका सेंगर और करण पटेल के लिए राह बनाई थी. मौजूदा समय में ये स्टार्स टीवी पर राज कर रहे हैं.  

abplive

4-कहानी घर घर की

इस पॉपुलर सीरियल को भी एकता कपूर ने बनाया था. इसमें कुछ अमेज़िंग कास्ट थी, जिसमें साक्षी तंवर, किरण करमाकर, अरुणा ईरानी और अली असगर शामिल हैं. इस शो का पहला एपिसोड 16 अक्टूबर 2000 को आया था और ये सीरियल 8 सालों तक टीवी पर प्रीमियर किया गया था. इसने अपने 1661 एपिसोड सक्सेसफुल तरीक़े से पूरे किए थे.

hotstar

5-कुसुम

ये बालाजी टेलीफ़िल्म्स के प्रोडक्शन से एक और हिट टीवी शो है. अपनी स्टोरी के चलते इसने भयंकर टीआरपी बटोरी थी. इसमें अनुज सक्सेना, करणवीर बोहरा, मून बनर्जी, मौली गांगुली, एज़ाज़ ख़ान, आशका गोरडिया, रुचा गुजराती और कई टीवी स्टार्स थे. इसे सोनी टीवी पर 4 साल तक प्रीमियर किया गया था.

Youtube

6-कहीं तो होगा

जब ये शो टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था, तब ऑडियंस कशिश और सुजल की ख़ूबसूरत जोड़ी पर लट्टू हो गए थे, जिसे आमना शरीफ़ और राजीव खंडेलवाल ने निभाया था. ऑडियंस दोनों के बीच की बॉन्डिंग काफ़ी पसंद आई थी. ये शो 8 सितंबर को एयर हुआ था और 15 फ़रवरी 2007 को ख़त्म हुआ था. ये काफ़ी लंबे समय तक व्यूअर्स के बीच पॉपुलर था.

TOI

7-कसम से

ये हिंदी सोप ओपेरा अपने अमेज़िंग कास्ट और स्टोरीलाइन के चलते दर्शकों के बीच पॉपुलर हुआ था. बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक समय में टीवी स्टार प्राची देसाई ने इस शो से टीवी में अपना डेब्यू किया था और राम कपूर के अपोज़िट उन्हें पेयर किया गया था. इसकी कहानी तीन बहनों पिया, बानी और रानो के इर्द-गिर्द घूमती है. इस शो ने टीवी पर 3 सालों तक राज किया था.

zee5

ये भी पढ़ें: एकता कपूर ने दिया था इन 6 लोगों को ब्रेक, अब ये दुनियाभर में चमक रहे हैं

8-पवित्र रिश्ता

बालाजी टेलीफिल्म्स प्रोडक्शन यूनिट का एक और सक्सेसफुल शो पवित्र रिश्ता है. इस शो ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को ब्रेक दिया था. इस शो की कास्ट में अंकिता लोखंडे, आशा नेगी, ऋत्विक धनजानी, करण मेहरा, हितेन तेजवानी जैसे कई लीड स्टार्स थे. ये शो 5 सालों तक चला था.

zeenews

9-बड़े अच्छे लगते हैं

इस शो को अपनी यूनीक स्टोरीलाइन के चलते दर्शकों का ख़ूब प्यार मिला था. हम बेस्ट लीड पेयर साक्षी तंवर और राम कपूर की जोड़ी को कैसे भूल सकते हैं. इस शो ने लीड पेयर की शादी के बाद की लव स्टोरी को दिखाया था. इसमें एकता कौल, सुमोना, समीर कोचर, ईवा ग्रोवर भी शामिल थे. साक्षी और राम को इस शो के लिए दादा साहब फ़ालके अवार्ड भी मिला था.

hindustantimes

10-जोधा अकबर

इस ऐतिहासिक ड्रामा को एकता कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया था. ये शो ज़ी टीवी पर एयर हुआ था. इसकी कास्ट में रजत टोकस, परिधि शर्मा, रवि भाटिया, लवीना टंडन, अश्विनी कलसेकर, चेतन हंसराज और कई टीवी स्टार्स शामिल थे.

tellychakkar