बारिश का मौसम प्यार और मिट्टी की भीनी ख़ुशबू दोनों लेकर आती है. इस बारिश में कितने लोगों का प्यार परवान चढ़ा है. बारिश में जब कोई भीगता है तो वो सिर्फ़ पानी में नहीं बल्कि एहसास और जज़्बातों में भी भीगता है. और प्यार की कोई उम्र नहीं होती उसे कभी-भी किसी भी समय और किसी भी मोड़ पर दर्शाया जा सकता है. जैसा इस बुज़ुर्ग कपल ने किया. इन्होंने बारिश 1979 में आई फ़िल्म ‘मंज़िल’ का ‘रिमझिम गिरे सावन’ रीक्रिएट किया है. आरडी बर्मन के इस बेहतरीन गाने में अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी मुख्य भूमिका में थे. दोनों ने इस गाने को मुंबई की बरसात में ही शूट किया था. कपल को आप देखने के बाद यही कहेंगे कि, इन पर ये लाइन बिलकुल फ़िट बैठती है न उम्र की सीमा हो…न जन्म का हो बंधन…जब प्यार करे कोई देखे केवल मन…!


हाल ही में, बिज़नेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक वीडियो Tweet किया है और कैप्शन में लिखा है,

इसका वायरल होना उचित है. एक बुज़ुर्ग जोड़े ने फ़ेमस गाने ‘रिमझिम गिरे सावन’ को रीक्रिएट किया है और इन्होंने भी मुंबई की असली बारिश में उन्हीं जदहों पर शूटकिया है. मैं इनकी सराहना करता हूं. वे बता रहे हैं अगर आप अपनी कल्पना को असलियत में बदल सकते हैं तो आप ज़िंदगी को उतना ख़ूबसूरत बना सकते हैं जितना आप चाहते हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं, बुज़ुर्ग कपल ने इस गाने की शुरुआती कुछ लाइंस को रीक्रिएट किया है और कपल ने कपड़े भी अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी जैसे ही पहने हैं.

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी जमकर आई हैं. एक यूज़र ने लिखा, ‘मुझे ये गाना बहुत पसंद है. ये मेरे लिए मॉनसून रोमांस का प्रतीक है और ये बहुत ही प्यारा गाना है उनके लिए अच्छा है. इनका साथ बना रहे और ऐसे कई बार मॉनसून का आनंद लें.’ अन्य यूज़र ने लिखा, ‘इस प्यारी जोड़ी को ‘धन्यवाद’ कहना चाहूंगा.’ कुछ और प्रतिक्रिया आप नीचे देख सकते हैं:

पोस्ट किए जाने के बाद से, वीडियो को Twitter पर लगभग 31.1 हज़ार लाइक्स और 1.8 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. इसके अलावा, 4 हज़ार 184 बार रीट्वीट किया जा चुका है.