लोगों ने Avengers: Endgame के डायलॉग Whatever It Takes को कुछ ज़्यादा ही सीरियसली ले लिया है, सब जी जान लगा कर एडवांस टिकट बुक करने में लगे हुए हैं.  

BGR.com

भारत में 26 अप्रेल को Avengers श्रृंखला की आखिरी कड़ी Endgame रिलीज़ होगी. इसके टिकटों की एडवांस बुकिंग शनिवार को शुरू हुई थी. 24 घंटे के भीतर पूरे देश में इसके दस लाख से ऊपर टिकट बिक गए, हिसाब लगाएं तो हर सेकेंड लगभग 18 टिकट बुक हुए हैं.  

CBS News

इस खिड़कीतोड़ टिकट बिक्री पर BookMyShow के COO आशिष सक्सेना ने The Indian Express से हुई बातचीत में कहा, ‘पूरे विश्व में Marvel Cinematic Universe की बड़ी फ़ैन फॉलोइंग है, भारत में पिछले कुछ सालों में इसके प्रशंसकों की संख्या बढ़ी है. Infinity War ने पूरी दुनिया में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ा था. BookMyShow पर Endgame की लहर चल रही है, एक मिलियन टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं, हमे उम्मीद है कि ये और रिकॉर्ड तोड़ेगी.’  

Disney India के बिक्रम दुग्गल ने कहा, ‘Avengers: Endgame सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है, ये दशकभर लंबी यात्रा का अंतिम पड़ाव है, जिसे फ़ैन्स ने Marvel Cinematic Universe की 22 फ़िल्मों के ज़रिये तय किया है.’